वीडियो : ऋषभ पंत ने जड़ा मोईन को अजीबोगरीब शॉट, फैंस हो गए थे हैरान

भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार 9 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने 49 रनों से शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज जीत ली है. इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत ऋषभ पंत ने की है. ऋषभ पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और वह रचनात्मक शॉट खेलने से भी पीछे नहीं रहते हैं. इस मैच में ऋषभ पंत ने एक ऐसा रचनात्मक शॉट खेला है जो सोशल मीडिया पर इस समय काफी चर्चा में है.

इस मैच के दौरान ऋषभ पंत भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे थे. इस दौरान ऋषभ पंत और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए शानदार 49 रनों की साझेदारी की है. इस मैच में ऋषभ पंत ने 15 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्के की मदद से 26 रनों की विस्फोटक पारी खेली है.

अपनी पारी के दौरान ऋषभ पंत ने एक ऐसा शॉट खेला है, जिसे देखकर प्रशंसक ही नहीं क्रिकेट पंडित भी हैरान रह गए है. यह शॉट फ्लिक और पूल के कुछ आसपास माना जा रहा है. अब इसी शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

ऋषभ पंत का यह शॉट पावर प्ले के आखिरी ओवर में मोईन अली की गेंद पर देखने को मिला है. इस ओवर की दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत शरीर को पीछे ले जाकर अजीबोगरीब तरीके से शॉर्ट खेल दिया, जो बाउंड्री के बाहर चली गई. इस मैच में कमेंट्री कर रहे वीरेंद्र सहवाग ने इस शॉट को अजीबो गरीब माना है और कहा है कि इस शॉट को पूल नहीं फ्लिक शॉट समझे. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया.

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 171 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 17 ओवर में ऑल आउट होकर मात्र 121 रन ही बना पाई. रविवार 10 जुलाई को खेले जाने वाले तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम का प्रयास क्लीन स्वीप करने का होगा. तो दोस्तों आपको क्या लगता है, तीसरे टी20 मैच को जीतकर भारत क्लीन स्वीप कर पाएगी या नहीं. आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें.

https://twitter.com/GJ56250035/status/1545982962029563904

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *