कप्तान हरमनप्रीत ने बल्ले से मचाया कोहराम, मुंबई इंडियन ने जीता लगातार चौथा मैच

अब तक दस महिला प्रीमियर लीग मैच खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट का दसवां मैच 12 मार्च को खेला गया था। इस मैच में यूपी वॉरियर्स (UPW) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) से हुआ था। यूपीडब्ल्यू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी के बाद टीम ने 159 रन बनाए, लेकिन इस प्रक्रिया में उसने 6 विकेट गंवा दिए। जवाब में हरमनप्रीत कौर की टीम 8 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही।

टॉस जीतकर यूपी वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बनाए। एलिसा हिली सर्वोच्च स्कोरर रहीं, उनके बल्ले से 58 रन निकले। ताहलिया मैक्ग्रा ने 37 गेंदों में 50 रन बनाए। इससे टीम को 160 रन का टारगेट देने में मदद मिली।

किरण नवगिरे, सिमरन शेख और दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर 17,9,7 रन बनाए। देविका वैद्य इस खेल में केवल छह रन ही बना पाईं। अमेलिया केर ने 2 और हिली मैथ्यूज ने 1 विकेट लिया।

यस्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज ने मुंबई इंडियंस को दिए गए लक्ष्य का पीछा करने में अच्छी शुरुआत करने में मदद की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 58 रन की पार्टनरशिप हुई। हालांकि एलेक्सटन ने हेली को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। राजेश्वरी गायकवाड़ ने तब भाटिया को 6.5 ओवर में आउट कर दिया, जिसका मतलब था कि वह 27 गेंदों पर केवल 42 रन ही बना सकीं।

यास्तिका के आउट होने के बाद यूपी मैच में वापसी करता दिख रहा था। कप्तान हरमनप्रीत कौर (53) और सीवर ब्रंट (45) दोनों ने मिलकर अच्छा खेल दिखाया और मुंबई को लगातार चौथा मैच जिताने में मदद की। उन्होंने सिर्फ 63 गेंदों में 106 रनों की साझेदारी निभाई, जो काफी मददगार रही।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *