जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं डेविड मिलर, IPL से ही कमा लिए 58 करोड़

दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज डेविड मिलर आज अपना 33वा जन्मदिन मना रहे हैं। किलर मिलर के नाम से जाने जाने वाले डेविड मिलर अभी अपने बेहतरीन बल्लेबाजी को लेकर काफी चर्चा में हैं। डेविड मिलर ने 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे और टी-20 डेब्यू किया था। तब से डेविड मिलर T20 फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको डेविड मिलर के नेटवर्थ के बारे में बताएंगे। मीडिया रिपोर्ट के तौर पर माना जाए तो डेविड मिलर के पास 11 मिलियन डॉलर है जिसे अगर इंडियन रुपए में बताए तो 83.5 करोड़ रुपए होने का चांस है। डेविड मिलर अपना यह संपत्ति विज्ञापन मैच फीस और ब्रांड एंडोरसमेंट के माध्यम से प्राप्त किया है।

डेविड मिलर ने 2011 से 2021 तक के बीच में आईपीएल खेलने के दौरान 58 करोड़ कमाए हैं l 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब में डेविड मिलर का मैच फीस 3 करोड़ रुपया था। जिसके बाद उनकी कीमत धीरे धीरे बढ़ती गई। अहमदाबाद के टीम ने IPL 2022 में डेविड मिलर को 3 करोड़ देने खरीदा था। इसके अलावा कुछ ब्रांड है जिसे डेविड मिलर ने एंडोर्स करके अपना पैसा बनाएं।

आपको बता दे कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को पांच मैचों के T-20 सिरीज़ का पहला मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबला में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 211 रनो का लक्ष्य रखा किया था l इस मुकाबले ने डेविड मिलर ने अपने इरादे साफ करते हुए ऐसा तूफानी बल्लेबाजी किया जो कि 5 गेंद पहले ही दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इस मुकाबला में डेविड मिलर ने 206.45 के स्ट्राइक रेट से 64 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 5 छक्के भी शामिल है। आईपीएल 2022 के सीजन में गुजरात टाइटंस को मिली, इस धमाकेदार जीत में डेविड मिलर का बहुत बड़ा योगदान है।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *