‘विराट कोहली बोझ बनता जा रहा है’, दानिश कनेरिया ने यह क्या कह दिया

एजबेस्टन टेस्ट में भारत को मिली करारी शिकस्त के बाद कई प्रशंसक काफी निराश दिखाई दे रहे हैं. वही कई क्रिकेट पंडित भारतीय टीम पर भी सवाल उठा रहे हैं. कुछ विश्लेषकों का मानना है कि इस टेस्ट मैच में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा यही भारतीय टीम की हार का सबसे बड़ा वजह है.

इसी बीच पाकिस्तानी पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने विराट कोहली को भारतीय टीम पर बोझ बताया है. उन्होंने कहा है कि विराट कोहली अब भारतीय टीम पर बोझ बनते जा रहे हैं. दानिश कनेरिया ने भारत की हार का विश्लेषण करते हुए कई पहलुओं पर बात की है.

कनेरिया ने कहा है कि ‘अब तो तीन साल हो गए विराट कोहली के बल्ले से शतक निकले हुए. विराट कोहली भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं. अगर उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहा है तो वह भारतीय टीम पर बोझ बने रहेंगे’. दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा है कि ‘इस मैच में भारतीय टीम ने भी इंटेंट दिखाया है. चाहे वह ऋषभ पंत हो या रविंद्र जडेजा दोनों ने ही इंटेंट दिखाया है. लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने क्या किया है? बाकी खिलाड़ी इंग्लैंड में टूर करने गए थे क्या? वहां सिर्फ घूमने फिरने के लिए गए थे या सैर सपाटा कर रहे थे. ऐसा नहीं होता है.’

उसने आगे कहा कि भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी की बात करें तो ‘विराट कोहली एक ऐसा खिलाड़ी है. जिसके रहने से टीम में जान आ जाती है. लेकिन टीम के लिए रन भी बनाने पड़ते हैं. अगर वह रन नहीं बनाएंगे तो टीम पर बोझ बनके रहेंगे’. उन्होंने आगे कहा है कि ‘अब तो तीन साल हो गए. इस टेस्ट मैच में उनसे रनों की उम्मीद थी लेकिन वह रन नहीं बना पाए.’

उन्होंने जसप्रीत बुमराह के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘वह पहली बार कप्तानी कर रहे हैं. इसलिए मैं उसकी आलोचना नहीं करूंगा. बाकी लोग करते हैं तो करते रहे’. यह सब बोलने के बाद कनेरिया ने यह भी कहा है कि इस एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम विराट कोहली को भी कप्तान बना सकती थी.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *