IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस में वापसी करेगा ये घातक गेंदबाज

मुंबई इंडियंस आईपीएल सीजन की सबसे सफल टीमों में से एक है। मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार आईपीएल ट्रॉफी का खिताब जीता है। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को खरीदा था। लेकिन चोटिल होने के कारण वह पूरे सीजन एक भी मैच नहीं खेल पाए। अब मुंबई इंडियंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है जोफ्रा आर्चर पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और आईपीएल 2023 में खेलने के लिए पूरी तरह से रेडी है।

इंग्लैंड को भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में सीरीज 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस वनडे सीजन में जोफ्रा आर्चर कमाल की गेंदबाजी की प्रदर्शन दिखाकर सबका दिल जीत लिया है। उन्होंने इस सीजन के 3 मैचों में शानदार गेंदबाजी की प्रदर्शन दिखाते हुए 7 विकेट अपने नाम किए हैं। इनमें से छह विकेट उन्होंने तीसरे वनडे मैच में अकेले लिए थे। गेंदबाजी में वह बहुत ही अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2023 के लिए वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं।

जोफ्रा आर्चर साल 2019 में इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में शामिल थे। साल 2019 में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने में उनका बहुत ही अहम योगदान रहा है। आईपीएल में जोफ्रा आर्चर 35 मैचों में 46 विकेट अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी के दौरान इनका इकोनामी रेट 7 के आसपास का रहा है जोफ्रा आर्चर के ऑलऑफ टी20 के रिकॉर्ड को देखा जाए तो इन्होंने 118 पारियों में 153 विकेट अपने नाम किए हैं इनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन में से आता है 18 रन देकर चार विकेट लिए थे।

मुंबई इंडियंस में पहले से ही जसप्रीत बुमराह मौजूद है। जो कि बहुत ही अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में जोफ्रा आर्चर उनके बॉलिंग पार्टनर बन सकते हैं। दोनों की बेहतरीन बॉलिंग से मुंबई इंडियंस को काफी फायदा होने वाला है।

इन दोनों खतरनाक बॉलर के 8 ओवर किसी के लिए भी मुश्किल साबित कर सकता है। यह दोनों बॉलर पारी की शुरुआत में बहुत ही बेहतरीन और खतरनाक गेंदबाजी करते हैं और उसमें कामयाबी भी हासिल करते हैं।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *