सर जडेजा से एक बार फिर हुई गलती, लाबुशेन आउट होकर भी रह गए नॉट-आउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सिर्फ 109 रन बनाए हैं. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छी शुरुआत की है.

हालांकि पारी के दूसरे ही ओवर में रविंद्र जडेजा ने ट्रेविस हेड को एलबीडब्ल्यू आउट करके वापस पवेलियन भेज दिया है. ट्रेविस हेड ने 6 गेंदों में एक चौके की मदद से 9 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय टीम को दूसरा विकेट लेने का भी मौका मिला था.

यह मौका पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर आया था. जब रविंद्र जडेजा की गेंद पर मार्नास लाबुशेन क्लीन बोल्ड हो गए थे. भारतीय टीम ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था, लेकिन तभी अंपायर ने इसे नो बॉल करार दे दिया. रविंद्र जडेजा ने सीरीज में पहले भी नो बॉल पर विकेट लिया है. ऐसे में भारतीय टीम के पास यह मौका आते-आते चला गया.

https://twitter.com/cricketfanvideo/status/1630845660189847553

रविंद्र जडेजा की नो बॉल को देखकर कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर काफी नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि अगर आप इंटरनेशनल लेवल पर खेल रहे हैं तो बार-बार ऐसी गलती की उम्मीद आप से नहीं की जा सकती है. भारतीय टीम के पास पहले से ही बहुत कम रन है, ऐसे में नोबेल डालना एक अपराध है.

भारतीय टीम की बल्लेबाजी में विराट कोहली ने 22 रनों का योगदान दिया. वही केएल राहुल की जगह खेल रहे शुभमान गिल ने 21 रनों का योगदान दिया. निचले क्रम में उमेश यादव ने एक चौके और दो छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 17 रन बनाए. भारतीय टीम सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच जीत कर 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *