वीडियो : ऋतुराज और सैंटनर ने छोड़ा आसान कैच, गेंदबाज जडेजा को आया गुस्सा

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 38वां मैच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 14 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाकर खेल रही है.

इस मैच में मयंक अग्रवाल छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर शिवम दुबे के हाथों कैच थमा कर आउट हो गए थे. मयंक अग्रवाल ने इस मैच में 21 गेंदों में दो चौके की मदद से 18 रन बनाए थे. वही मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करते करते हुए शिखर धवन ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेलकर क्रीज पर जमे हुए है. इसके साथ ही शिखर धवन का आईपीएल में 9000 रन पूरे हो गए हैं.

इस मैच में शिखर धवन 136.84 की स्ट्राइक रेट से पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए है. इसका साथ दे रहे भानुका राजपक्षे 144 की स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है. वही फील्डिंग भी काफी खराब हो रही है.

इस मैच के सातवें ओवर की गेंदबाजी रविंद्र जडेजा कर रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद पर भानुका राजपक्षे का आसान सा कैच ऋतुराज गायकवाड ने छोड़कर उसको जीवनदान दे दिया है. फिर से नौवें ओवर में गेंदबाजी कर रहे रविंद्र जडेजा की पांचवी गेंद पर भानुका राजपक्षे को दूसरी बार जीवनदान मिला है. लेकिन इस बार ऋतुराज गायकवाड के बदले सैंटनर ने कैट छोड़ दिया है.

इस समय शिखर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स काफी दबाव में नजर आ रहे हैं. मयंक अग्रवाल के बाद अभी तक सीएसके को कोई सफलता नहीं मिली है. दोनों बल्लेबाज 100 रनों की साझेदारी के करीब पहुंच गए हैं. जिस तरह से पंजाब किंग्स इस समय बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे लगता है कि पंजाब किंग्स का स्कोर 200 तक पहुंच जाएगा.

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1518611285797371904

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *