गुमनामी की जिंदगी जी रहा ये दिग्गज क्रिकेटर

भारत ने विश्व क्रिकेट को कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए एक से बढ़कर एक बल्लेबाज और विरोधी टीम को धूल चटा देने वाले एक से बढ़कर एक खतरनाक गेंदबाज, अभी भारतीय गेंदबाजों की गेंदबाजी का सामना करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। हालांकि भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों का कैरियर बहुत लंबा रहा तो कुछ का बहुत जल्दी ही समाप्त हो गया। ऐसा ही एक भारत के दिग्गज खिलाड़ी है जिन्होंने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली जैसे महान खिलाड़ियों के साथ खेला लेकिन उनका कैरियर एक ही झटके में तहस नहस हो गया।

भारतीय टीम को लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने वाले नयन मोंगिया गुजरात के बड़ौदा के रहने वाले हैं। इन्होंने साल 1994 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। नयन मोंगिया करीबन 7 साल तक भारतीय टीम के हिस्सा रहे हैं। जिसके दौरान इन्होंने 140 वनडे और 44 टेस्ट मैच खेले हैं, बतौर विकेटकीपर बैट्समैन नयन मोंगिया ने टेस्ट फॉर्मेट में 152 रन की पारी खेली जो उनका बेस्ट स्कोर रहा है।

साल 2000 में भारतीय क्रिकेट में एक घटना ने तहलका मचा दिया था। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने सीबीआई को बताया कि उन्होंने एक मैच फिक्सिंग के लिए सटोरियों से पैसे लिए थे। उन्होंने यह भी बताया कि इस मैच फिक्सिंग के दौरान अजय जडेजा और नयन मोंगिया भी इसमें शामिल है। जिसके दौरान बीसीसीआई के पूर्व सचिव जयवंत लेले ने अपनी किताब ‘आई वाज देयर- मेमोरीज ऑफ ए क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर’ में मोंगिया पर फिक्सिंग और जानबूझकर धीमी गति से खेलने का आरोप भी लगाए थे।

भारतीय क्रिकेटर नयन मोंगिया लगभग 1 साल तक क्रिकेट के दुनिया से अलग रहे थे। जिसके दौरान वह जांच के घर आ गए थे। हालांकि मोंगिया ने जयवंत लेले के आरोप को बेबुनियाद साबित किया था। भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ सीबीआई की रिपोर्ट में नयन मोंगिया का भी नाम शामिल था। बाद में नयन मोंगिया पर से आरोप हटा लिए गए थे और वे फिर से राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में वापस लौट आए थे। भारत ने 2001 में जब टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया को हराया था तब उस समय नयन मोंगिया उस मैच का हिस्सा थे। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था और नयन मोंगिया का यह आखिरी टेस्ट मैच था।

नयन मोंगिया ने अपने कैरियर में पूरे 44 टेस्ट मैच और 140 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले थे नयन मोंगिया ने टेस्ट मैच में एक शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1442 रन बनाए थे। जबकि वनडे क्रिकेट मैच में सिर्फ 2 अर्धशतक ही इनके नाम दर्ज है। इस फॉर्मेट में नयन मोंगिया ने 6 पारियों में पूरे 1272 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नयन मोंगिया ने 12 शतक और 45 अर्धशतक के साथ 7736 रन बनाए हैं।

नयन मोंगिया के बारे में फिलहाल में कुछ ज्यादा सुनने को नहीं मिलता है क्योंकि वह कुछ क्रिकेट टॉक शो को छोड़कर इस खेल में ज्यादा उपस्थित नहीं है। उन्होंने कोचिंग करियर में भी हाथ आजमाया था और थाइलैंड क्रिकेट टीम से जुड़े. फिलहाल एक रिपोर्ट के मुताबिक, नयन मोंगिया सर्जिकल उपकरणों से जुड़ी ‘ऑनेस्ट सर्जिकल कंपनी’ चला रहे हैं, जिसका हेड ऑफिस वडोदरा में है।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *