भारतीय टीम ने बांग्लादेश वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा की



बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ आने वाले वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है I यह सीरीज न्यूजीलैंड सीरीज के बाद खेली जाएगी I न्यूजीलैंड सीरीज के लिए रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली जैसे तमाम दिग्गजों को आराम दिया गया है I यह सभी खिलाड़ी इस बांग्लादेश सीरीज में खेलते नजर आएंगे I

नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभालेंगे I वहीं केएल राहुल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है I वनडे सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और ईशान किशन को चुना गया है I वहीं टेस्ट सीरीज के लिए विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और केएस भरत को टीम में शामिल किया गया है I

बात की जाए अन्य बल्लेबाजों की तो वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों को चुना गया है I वहीं टेस्ट में शुभ्मन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है I भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी या है कि इस दोनों सीरीज के लिए रविंद्र जडेजा का भी चुनाव किया गया है I जडेजा काफी समय से चोट से जूझ रहे थे जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी I

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए नए चेहरे को भी शामिल किया गया है I वही टेस्ट सीरीज के लिए नियमित खिलाड़ियों को इस टीम में मौका दिया गया है I ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इन दोनों सीरीज के लिए आराम दिया गया है I

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *