टेस्ट मैच में रोहित को जीत दिलाएगा ये घातक ऑलराउंडर!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज 9 फरवरी से नागपुर मैं शुरू होने जा रही है। यह चार टेस्ट मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनसीप का हिस्सा है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपना जगह बनाने की कोशिश करेगी।

भारतीय टीम में एक ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी है जो टीम इंडिया को जीत दिला सकते है। ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट का बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी है।

भारतीय पीचे हमेशा से ही स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है। इस पीच पर बेहतरीन गेंदबाजी के साथ कहार बरसाने के लिए बेहतरीन स्पिनर के रूप में भारतीय टीम के पास स्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल शामिल है। उनकी गेंद को समझना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है और वह गेंद को टर्न कराने में बहुत ही माहिर है। इसके बावजूद वह निचले क्रम पर उतर कर बल्लेबाजी भी बहुत ही बेहतरीन ढंग से करते हैं।

अक्षर पटेल ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ हुए तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ सभी को प्रभावित किया था। उस मैच के दौरान उन्होंने पूरे 11 विकेट अपने नाम किए थे और इस मुकाबला को महज 3 दिन में ही खत्म कर दिया था। अक्षर पटेल अभी तक भारत के लिए आठ टेस्ट मैचों में 47 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। अक्षर पटेल 50 विकेट पूरे करने से सिर्फ 3 विकेट दूर है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम साल 2004 के बाद से ही भारत में एक भी टेस्ट मैच की सीरीज नहीं जीत पाई है। भारत में विदेशी टीमों को हमेशा से ही स्पिनर्स के खिलाफ खेलने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तो वहीं, टीम इंडिया के पास रविचंद्र अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षय पटेल जैसे बहुत ही घातक स्पिनर गेंदबाज हैं।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *