‘मुझे उस ब्रेक की काफी जरूरत थी, अब मैं टीम में आकर बहुत खुश हूं’

7 जुलाई 2022 को भारत और इंग्लैंड के बीच साउथेंम्पटन में खेले जा रहे तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने 50 रनों से जीत लिया है. इसके साथ ही तीन तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. इस मैच के दौरान भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ काफी जबरदस्त था. हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया तो वही गेंदबाजी में 4 विकेट हासिल करके T20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

इस मैच की जीत में हार्दिक पांड्या का बहुमूल्य योगदान है. उन्होंने इस मैच में अपने T20 करियर का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है. उसके इस प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है. हार्दिक पांड्या का अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगभग 2 साल के बाद वापसी हुई है. यूएई में खेले गए टी-20 विश्व कप के दौरान चोटिल हो जाने के कारण हार्दिक पांड्या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे थे. हार्दिक पांड्या पिछले 2 सालों से पीठ और कंधे की चोट के कारण काफी मुश्किल में थे. इसी बीच उनकी एक सर्जरी भी हुई थी. जिसके बाद आईपीएल 2022 के दौरान हार्दिक पांड्या ने मैदान पर वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था.

आईपीएल 2022 में गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीजन की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के कारण हार्दिक पांड्या को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है. आईपीएल के शानदार प्रदर्शन को हार्दिक पांड्या ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी बरकरार रखा है. अपने इस प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा है कि वह इस समय काफी खुश हैं, क्योंकि वह लंबे समय के बाद भारतीय टीम में अच्छी वापसी करना चाहते हैं. जिसमें वह कामयाब भी रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं अभी सिर्फ क्रिकेट का आनंद उठा रहा हूं और हर मैच में अपना सौ पर्सेंट देने का प्रयास कर रहा हूं.

हार्दिक पांड्या ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा है कि ‘जब मैंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेला था तो उसमें भी मैंने चार विकेट हासिल किए थे और 30 से ज्यादा रन बनाए थे. इसलिए मुझे पता है कि मैं पहला भारतीय बन गया हूं जिसने अर्धशतक के साथ साथ चार विकेट हासिल किया है. मैं इस समय अपने क्रिकेट का आनंद उठा रहा हूं. मेरे शरीर को तैयार होने में काफी समय लगता है’. पांड्या ने आगे कहा कि ‘मुझे जो लंबा ब्रेक मिला है उसका मुझे भरपूर फायदा मिल रहा है. मैंने ब्रेक के दौरान अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है और अपने फॉर्म में वापसी की है. पांड्या ने कहा कि मुझे उस ब्रेक की काफी जरूरत थी. अब मैं टीम में आकर बहुत खुश हूं’.

हार्दिक पांड्या ने पहले टी-20 मुकाबले में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 51 रनों की पारी खेली है. वही गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किए हैं. हार्दिक पांड्या ने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. हार्दिक पांड्या किसी टी20 मुकाबले में पहले ऐसे भारतीय ऑलराउंडर बन गए हैं. जिन्होंने अर्धशतक के साथ-साथ 4 विकेट हासिल किए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम दर्ज था. जिन्होंने 2009 में 60 रन बनाकर 3 विकेट हासिल किए थे.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *