आकाश चोपड़ा ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप टीम, रोहित और कोहली को किया बाहर

आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन के बदौलत इस सीजन की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाने वाले हार्दिक पांड्या की चर्चा अभी जोर शोर से चल रही है. हर कोई उसकी तारीफ के कसीदे पढ़ रहे हैं. आईपीएल की समाप्ति के बाद कई दिग्गजों ने इस आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर T20 टीम का चुनाव किया है. इसी बीच मशहूर कमेंटेटर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2022 में प्रदर्शन के आधार पर टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है.

अपनी टीम में आकाश चोपड़ा ने 16 खिलाड़ियों को जगह दी है और इस टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया है. इस टीम में आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है. आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें उन्होंने बातचीत करते हुए आगामी T20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय खिलाड़ियों का चुनाव किया है. इस टीम में आकाश चोपड़ा ने पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी केएल राहुल और इशान किशन को दिया है. वही तीसरे नंबर पर आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को जगह दी है.

चौथे नंबर पर अकाश चोपड़ा ने सूर्य कुमार यादव को जगह दी है. वही पांचवें नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रखा है. आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या को इस टीम की जिम्मेदारी भी सौंपी है. छठे स्थान पर आकाश चोपड़ा ने विकेटकीपर के रूप में दिनेश कार्तिक को रखा है. जिसने इस आईपीएल सीजन में आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई है.

गेंदबाजी की जिम्मेदारी आकाश चोपड़ा ने कुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को दी है. इन सभी खिलाड़ियों को टॉप 11 में आकाश चोपड़ा ने रखा है. वही 16 खिलाड़ियों की लिस्ट में अगले 5 खिलाड़ी संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह को जगह दी है.

आईपीएल 2022 में प्रदर्शन के आधार पर आकाश चोपड़ा ने आगामी टी-20 विश्व कप के लिए जिस टीम का चुनाव किया है वह इस प्रकार है:- केएल राहुल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कुणाल पांड्या, यूज़वेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह.

तो दोस्तों आपको मशहूर कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा द्वारा आगामी T20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम कैसी लगी है. अगर आप इससे सहमत है या इसमें कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *