‘वह मास्टर नहीं ग्रैंड मास्टर है, बेस्ट लेग स्पिनर है यूजी चहल’

आईपीएल 2022 में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर यूज़वेंद्र चहल सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले 17 मुकाबलों में 27 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल किया है. अब एक मशहूर कॉमेंटेटर ने युजवेंद्र चहल के बेहतरीन गेंदबाजी की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया का सबसे बेस्ट T20 फॉर्मेट का लेग स्पिनर बताया है.

मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें आकाश चोपड़ा यूज़वेंद्र चहल के बारे में बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘यूज़वेंद्र एक बेहतरीन गेंदबाज है और वह सबसे अलग तरह से गेंदबाजी करता है. आमतौर पर T20 फॉर्मेट में यह देखा गया है कि सभी लेग स्पिनर गुगली और कुछ लेग स्पिन का इस्तेमाल करते हैं और प्रयास रहता है कि उनकी गेंद स्टंप पर पड़े. लेकिन चहल अपनी लाइन बहुत खूबसूरती से चेंज करते हैं. उन्हें देखकर लगता है कि वह कोई ग्रैंडमास्टर है.’

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा है कि ‘वह धीमी गेंद डालते हैं. धीमी गेंद वही गेंदबाज डाल सकता है जिसे अपने आप पर पूरा भरोसा हो. टी-20 फॉर्मेट में जब किसी गेंदबाज को मार पड़ती है तो वह अपनी स्पीड बढ़ा देता है, लेकिन चहल बल्लेबाज को बीच क्रीज पर खड़ा होने के लिए मजबूर कर देते हैं.’

मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने चहल के बारे में बातचीत करते हुए साफ तौर पर बताया है कि ‘उन्होंने अपनी टीम के लिए अंतिम ओवर में भी गेंदबाजी की है जो उसकी सफलता का सबसे बड़ा कारण है. युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी करने का तरीका भी दूसरे गेंदबाजों से अलग है.’

आकाश चोपड़ा का मानना है कि दुनिया का बेस्ट स्पिनर अफगानी स्टार गेंदबाज राशिद खान है लेकिन लेग स्पिन कराने की क्षमता पर ध्यान दिया जाए तो यूज़वेंद्र चहल T20 फॉर्मेट में सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हैं. आईपीएल के इस सीजन में यूज़वेंद्र चहल ने 27 विकेट हासिल किए हैं. वही श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदू हसरंगा ने 26 विकेट हासिल किए हैं. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद यूज़वेंद्र चहल को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से होने वाले 5 T20 मैचों की घरेलू सीरीज में भी जलवा बिखेरने का मौका मिला है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *