वीडियो : बटलर ने तोड़ा ‘बुजुर्ग आंटी’ का दिल, वायरल हुआ दर्द भरा रिएक्शन

फैंस हमेशा अपने पसंदीदा टीम को हारते हुए देखकर भावुक हो जाते हैं। एक और ऐसा ही कुछ देखने को मिला। दरअसल पहले वनडे के बाद एक बुजुर्ग का रिएक्शन वायरल हो रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला वनडे मैच भारतीय टीम के नाम रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के बॉलिंग और बल्लेबाजी दोनों तरह से बुरी तरह से हराया। इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपने टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाएं। लेकिन जब जोस बटलर आउट हुए तब उनका एक बुजुर्ग फैन का रिएक्शन कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। जिसके बाद देखते हैं देखते हैं उसका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बुजुर्ग आंटी का रिएक्शन ऐसा था जैसे मानो कि जोस बटलर ने उनका दिल तोड़ दिया हो।

जोस बटलर ने अपनी टीम इंग्लैंड की एक छोर को संभालते हुए 32 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की खतरनाक गेंदबाजी के बीच खेलते हुए बटलर ने बहुत संघर्ष के साथ बल्लेबाजी किया और अपनी पारी के दौरान 6 चौके लगाए। लेकिन इसके बाद जब मोईन अली का विकेट गिरा तब जोस बटलर ने भी बड़ा शॉट खेलने का फैसला किया। और उनका यही फैसला उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

यह घटना इंग्लैंड की पारी के 15वे ओवर की है। इंग्लैंड अपना 6 विकेट पहले ही खो चुका था। जोस बटलर और ओवरटन की जोड़ी मैदान पर बल्लेबाजी कर रही थी। भारतीय टीम के तरफ से मोहम्मद शमी गेंदबाजी के लिए मैदान पर आए थे। मोहम्मद शमी के ओवर की तीसरी गेंद पर जोस बटलर ने छक्का लगाने का मूड बनाया और फुल शॉट लगाते हुए बड़ा शॉट कर दिया। लेकिन बॉल को ठीक से टाइम नहीं कर पाए। जोस बटलर के बल्ले से गेंद निकालने के बाद सीधे डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ गई। जहां पर बाउंड्री पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने इस कैच को आसानी से पकड़ लिया और जोस बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

यही वह समय था जब बुजुर्ग आंटी का रिएक्शन देखने लायक था और वो रिएक्शन कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। जोस बटलर का कैच होते हुए देखकर आंटी का रिएक्शन ऐसा था जैसे मानो उनका दिल बुरी तरह से टूट गया हो। इतना ही नहीं बल्कि बुजुर्ग आंटी का मुंह खुला का खुला ही रह गया। बुजुर्ग फैन के रिएक्शन से दर्द साफ तौर पर झलक रहा था। क्योंकि कप्तान ही टीम के आखिरी उम्मीद थी। जोस बटलर के आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम 110 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

इस मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने मिलकर इंग्लैंड के पुरे 9 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने मिलकर सिर्फ 50 रन‌ ही दिए। तो वही 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बेहतरीन साझेदारी कर 114 रन बनाए और इस मैच को भारतीय टीम के झोली में डाल दिया जिसमें रोहित शर्मा ने 76 रन और शिखर धवन ने 31 रनों की शानदार पारी खेली।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *