वीडियो : जस्सी जैसा कोई नहीं, लिविंगस्टोन के उड़ा दिए होश

भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार 9 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 171 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड को दिया है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 17 ओवर में ही 121 रनों के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चली गई. इस मैच को भारतीय टीम ने 49 रनों से जीत कर तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढत बना कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.

इस मैच में भी पहले मैच की तरह इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही. इंग्लैंड के दो बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होकर पवेलियन चले गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी. लेकिन लिविंगस्टोन ने भी आसानी से अपना विकेट गंवा दिया. इस मैच में लिविंगस्टोन ने मात्र 9 गेंद खेलकर तीन चौकों की मदद से सिर्फ 15 रन बनाए हैं.

लियम लिविंगस्टोन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इंग्लैंड के 2 विकेट गिर जाने के बावजूद लिविंगस्टोन ने भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ काफी आक्रामक बल्लेबाजी की. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने गेंदबाजी का नमूना दिखाते हुए लिविंगस्टोन को क्लीन बोल्ड कर दिया l

जसप्रीत बुमराह पहले T20 मैच के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार वापसी करते हुए अपने गेंदबाजी का बेहतरीन नमूना पेश किया है. जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद लियाम लिविंगस्टोन को स्लोगर ऑफ ब्रेक डाली थी. जिसे देखकर लिविंगस्टोन काफी हक्का-बक्का रह गए. जब तक लिविंगस्टोन गेंद को समझ पाते तब तक गेंद बल्ले और पैड के बीच से होती हुई सीधा स्टंप से जा लगी और लिविंगस्टोन को पवेलियन वापस जाना पड़ा.

अपने तीन ओवर की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लेकर मात्र 10 रन दिए हैं. जिसमें एक ओवर मेडन ओवर था. तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच के दौरान भी इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आए और यही नजारा दूसरे मैच के दौरान भी देखने को मिला है.

https://twitter.com/editor_Ishwar/status/1545796513908924416

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *