वीडियो : भुवनेश्वर कुमार 2 सेकंड के लिए बने एबी डिविलियर्स, दीपक हुड्डा की अटक गई थी सांस

दीपक हुड्डा इनोवेटिव स्ट्रोक्स खेलने के लिए जाने जाते हैं। इस अप्रोच से उन्हें काफी फायदा भी हुआ है। लेकिन, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मैच के में उनकी ये अप्रोच कोई काम भी नहीं आई। भुवनेश्वर कुमार ने बाउंड्री लाइन पर एक बहुत ही शानदार प्रयास किया जिसके कारण उसने एबी डिविलियर्स का याद दिला दिया। जबकि उनका यह प्रयास व्यर्थ गया जिसके कारण दीपक हुड्डा को एक सांस भरी राहत मिली। भुवनेश्वर कुमार के इस प्रयास ने दीपक हुड्डा की सांसे अटका दी थीं।

उमरान मलिक द्वारा फेंके गए 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर दीपक हुड्डा ने थर्ड मैन की दिशा में सेट लगाने की कोशिश की गेंद बाउंड्री लाइन की तरफ गई वहां पर भुवनेश्वर कुमार खड़े थे उन्होंने कैच पकड़ने की एक बहुत ही शानदार कोशिश की लेकिन उनको कामयाबी नहीं मिली और वॉल बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई, लेकिन भुवनेश्वर ने कुछ देर के लिए एबी डिविलियर्स का याद दिला दिया।

यह लखनऊ जायंट्स के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण ओवर साबित हुआ, क्योंकि उन्होंने इस ओवर में 20 रन हासिल किया था। उमरान मलिक लगातार 140 से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन दीपक हुडा उमरान के इस तेज गति की गेंदबाजी से थोड़ा भी नहीं घबराए और अपना शानदार परफॉर्मेंस दिखाएं। इसके अलावा मलिक के ओवर में हुड्डा ने छक्का लगाने से पहले तीन चौके भी लगाए थे l

अगर हम इस मैच की बात करें तो लखनऊ की टीम ने इस मैच को 12 रनों से अपने नाम कर लिया है l लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे l जिसका पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम विश्व भर में सिर्फ 157 रन ही बना सकी और 12 रन से इस मैच को गवा दिया l

https://twitter.com/Peep00470121/status/1510996780347183107

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *