हर्षा भोगले ने चुनी आईपीएल 2022 की बेस्ट XI, जसप्रीत बुमराह को भी दी जगह

आईपीएल 2022 का खिताब इस सीजन की नई टीम गुजरात टाइटंस में राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपने नाम कर लिया है. आईपीएल 2022 की शानदार समाप्ति के बाद कई खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. वहीं कई नये खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों को काफी हैरान कर दिया है. आईपीएल के खत्म होने के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने प्रदर्शन के आधार पर बेस्ट आईपीएल इलेवन का चुनाव किया है. इसी कड़ी में मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने आईपीएल 2022 की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है.

हर्षा भोगले ने आईपीएल के इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर यह टीम बनाई है. क्रिकबज से बातचीत करने के दौरान हर्षा भोगले ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज ऑरेंज कप विजेता जोस बटलर और लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल को चुना है. जोस बटलर ने इस आईपीएल के 14 मुकाबले में 629 रन बनाए हैं. वही केएल राहुल ने इस सीजन में 537 रन बनाए हैं.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए हर्षा भोगले ने राहुल त्रिपाठी को चुना है. आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में 487 रन बनाकर चौथे स्थान पर रहने वाले हार्दिक पांड्या को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हर्षा भोगले ने चुना है. वही राहुल त्रिपाठी ने इस सीजन में 413 रन बनाए हैं. पांचवें स्थान पर हर्षा भोगले ने लियाम लिविंगस्टन को जगह दी है. उसने इस आईपीएल सीजन में 437 रन बनाए है. छठे स्थान पर हर्षा भोगले ने ऑल राउंडर आंद्रे रसेल को रखा है. जिसने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है. उसने इस आईपीएल सीजन में 335 रनों के साथ 17 विकेट भी हासिल किए हैं.

सातवें स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज और इस सीजन में बेस्ट फिनिशर के रूप में उभरे दिनेश कार्तिक को सातवें स्थान पर रखा है. इस दौरान दिनेश कार्तिक ने 14 मैचों में 287 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी की जिम्मेवारी कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल को दिया है. पर्पल कप विजेता युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा 27 विकेट हासिल किए हैं. वही कगिसो रबाडा ने 23 विकेट और हर्षल पटेल ने 18 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह के लिए यह सीजन खास नहीं रहा है. उन्होंने इस सीजन में 15 विकेट चटकाए हैं.

हर्षा भोगले द्वारा चुनी गई आईपीएल 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:- जोस बटलर, केएल राहुल, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और यूज़वेंद्र चहल.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *