महाकाल की शरण में क्रिकेटर उमेश यादव, भस्मारती में हुए शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम का उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनों का सिलसिला जारी है. इसी महीने विराट कोहली और केएल राहुल समेत टीम के कई खिलाड़ी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इसी बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी सोमवार को बाबा महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने सुबह की भस्म आरती में हिस्सा लिया, जिसका वीडियो भी सामने आया।

आपको बता दें कि उमेश यादव भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खत्म हुई 2023 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

इस बीच आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले उमेश यादव उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने भस्म आरती समारोह में भी भाग लिया, जो सुबह 4:00 बजे संपन्न हुआ। उसके बाद पवित्र गर्भगृह में बाबा महाकाल का जल और दूध से अभिषेक किया गया। इस दौरान उमेश को धोती और शॉल पहने देखा जा सकता है।

हाल ही में उमेश का महाकाल मंदिर में पूजा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। उमेश ने मीडिया को बताया कि उन्होंने बाबा महाकाल से भारत और दुनिया में शांति और खुशहाली लाने की प्रार्थना की.

उमेश, विराट कोहली और अन्य पेशेवर एथलीट पहले ही महाकाल मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे अन्य खिलाड़ी भी मंदिर में दर्शन करने आए हैं और बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इस साल 31 मार्च से शुरू होगा। उमेश यादव उस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम के लिए खेलेंगे।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *