हार्दिक पांड्या की जगह कप्तानी करने आये रोहित शर्मा, मिली ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट की शर्मनाक हार

19 मार्च को भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

हालांकि, टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, उसने 26 ओवर में 117 रन बनाए। जवाब में स्टीव स्मिथ की टीम ने 66 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लिया. नतीजा टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की।

टॉस हारकर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 118 रन का मामूली लक्ष्य रखा है. पहले वनडे में लाजवाब रहे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय खिलाड़ी ज्यादा देर टिक नहीं सके। लिहाजा मेजबान टीम 26 ओवर ही खेल पाई। टीम का सर्वोच्च स्कोर 31 रन रहा, जो विराट कोहली ने बनाया।

रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा दोनों ने 13 और 16 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए। मिशेल स्टार्क ने काफी खतरनाक गेंदबाज़ी करते हुए टीम इंडिया की कमर तोड़ के रख दी। उन्होंने पांच विकेट चटकाए, जबकि नाथन एलिस और सीन एबॉट प्रत्येक ने 2 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11 ओवर में 100 रन ठोक दिए और फिर ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श की जोड़ी ने 51*-66* रन बनाए। इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को 10 विकेट से बड़ी जीत मिली और अब सीरीज का फाइनल मैच बुधवार को है. भारतीय टीम का मुकाबला और स्मिथ की टीम से होगा।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *