बल्लेबाज ने 2 बार लिया DRS, थर्ड-अंपायर को आउट देने के बाद नॉट-आउट देना पड़ा

महिला आईपीएल के 10 में मैच में यूपी वारियर्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है। यूपी वॉरियर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।

कप्तान एलिसा हिली ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। जिसके लिए उन्होंने 46 गेंदों का सामना किया और 7 चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि मिडिल ऑर्डर में काहिरा मैक्ग्रा ने भी काफी शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने 37 गेंदों में 9 चौके की मदद से 50 रन बनाए।

वहीं मुंबई इंडियंस की तरफ से साइका इशाक एक बार फिर से काफी खतरनाक गेंदबाजी करने में सफल रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इस महिला आईपीएल में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज है।

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी अच्छी रही और याशिका भाटिया और मैथ्यूज ने पहले विकेट की साझेदारी के लिए 58 रन जोड़ दिए। हालांकि इसके बीच एक गजब का क्षण देखने को मिला। जब बल्लेबाज ने एक ही डिसीजन को चेंज करने के लिए दो-दो बार डीआरएस की मांग कर दी।

https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1634955929795051520

यह घटना 5 ओवर की पांचवी गेंद पर आई थी। पहले डीआरएस के बाद थर्ड अंपायर ने देखा की गेंद पैड पर लगी है और एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था, लेकिन रिप्ले में पता चला कि वह गलत फ्रेम था ,इसीलिए दूसरी बार डीआरएस की मांग करने पर थर्ड अंपायर ने सही फ्रेम से जब देखा तो पाया कि गेंद बल्ले पर लगी है जिसके बाद थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज मैथ्यूज को नॉट आउट करार दे दिया।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *