3 साल के बाद टेस्ट शतक लगाते ही भावुक हो गए विराट कोहली, रोहित शर्मा के साथ पूरा ड्रेसिंग रूम झूम उठा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद उनकी टीम ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा और कैमरुन ग्रीन ने शतक जमाया था। वहीं भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट झटके थे। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में काफी अच्छी तरीके से बल्लेबाजी कर रही है।

https://twitter.com/TraderHByravesh/status/1634815258404716545

ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ दिया है। हालांकि वह 128 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। शुभमन गिल के अलावा रोहित शर्मा चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा आउट हो चुके हैं। चौथे दिन के पहले सेशन में रविंद्र जडेजा का विकेट भारत में खो दिया है।

रविंद्र जडेजा 84 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए विकेटकीपर श्रीकर भारत आए हैं। जिन्होंने काफी संभली हुई बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वहीं दूसरी छोर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भी काफी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/ParthDawar4/status/1634815701444882432

उन्होंने कई सालों के बाद टेस्ट क्रिकेट में आखिरकार शतक लगा ही दिया है। शतक लगाने के बाद विराट कोहली काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं। इससे पहले विराट कोहली काफी समय तक खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन पिछले 1 साल में वह अपने फॉर्म में वापस आ चुके हैं और टी-20 के साथ-साथ वनडे में भी शतक लगा चुके हैं।

ऐसे में क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में शतक का इंतजार कर रहे थे । टेस्ट क्रिकेट के कैरियर में यह विराट कोहली का 28 वां टेस्ट शतक है। आपको बता दें कि भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए यह टेस्ट मैच हर हाल में जीतना जरूरी है।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *