रॉबिन उथप्पा ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, 3 बार गेंद छटकने के बावजूद लपका कैच

आज यानी 10 मार्च को लीजेंड्स क्रिकेट लीग के नए सीजन की शुरुआत हुई. टूर्नामेंट के पहले मैच में गौतम गंभीर की अगुआई वाले इंडिया महाराजा का सामना शाहिद अफरीदी की एशिया लायंस से हुआ। इस मैच में क्रिकेट के तमाम दिग्गज एक दूसरे से भिड़ते नजर आए।

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने एक अविश्वसनीय कैच पकड़ा और साबित कर दिया कि उनमें अभी भी क्रिकेट का जुनून है। जोश तो है ही साथ ही उनकी फिटनेस भी किसी युवा से कम नहीं है।

मैच में एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने टॉस जीत लिया था और श्रीलंका के दिग्गजों तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा के खिलाफ खेल रहे थे। दूसरे ओवर में दिलशान रन आउट हो गए और फिर चौथी गेंद पर विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा ने उन्हें कैच दे दिया।

गेंद दिलशान के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दाहिने हाथ की तरफ जा रही थी. विकेट कीपर ने डाइव लगाते हुए गेंद को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन ऐसा करने में उसे तीन प्रयास लगे। पहली बार गेंद उनके दस्तानों से निकलकर उनके घुटने की तरफ गई तो एक बार फिर उनके हाथों में आती रही.

https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1634205588614963201

आखिरी समय में गेंद जमीन पर गिरने ही वाली थी। उथप्पा ने झट से उसे अपने हाथों में लपका और तभी स्लिप पर खड़े सुरेश रैना ने उन्हें कस कर गले से लगा लिया. गेंदबाज समेत पूरी टीम ने उथप्पा को घेर लिया और उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *