बेरहम बनकर हरमनप्रीत ने कर दी गेंदबाज़ों की पिटाई, 7 गेंदों पर लगातार ठोके 7 चौके

महिला आईपीएल के अपने पहले मैच में हरमनप्रीत कौर ने कमाल दिखाया था। उसने 30 गेंदों में 65 रन बनाए और गुजरात जायंट्स के गेंदबाजों को नष्ट कर दिया। इसी मैच में हरमन ने लगातार 14 चौके भी लगाए।

मुंबई इंडियंस की पारी के 15वें ओवर में हरमनप्रीत सिंह ने लगातार चौके लगाना शुरू किया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस विस्फोटक बल्लेबाज ने सबसे पहले 23 साल की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज मोनिका पटेल को निशाना बनाया.

हरमन ने मोनिका के खिलाफ अपने ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार चौके लगाए। इसके बाद गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने हरमन की तबाही रोकने के लिए अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी ऐश गार्डनर को गेंद थमाई.

आज सिर्फ हरमनप्रीत का दिन था। लेकिन ऐश गार्डनर भी उनके सामने काफी बेबस नजर आईं. गार्डनर के ओवर की पहली गेंद पर अमेलिया केर ने सिंगल निकाला और स्ट्राइक अपने कप्तान को सौंप दी। इसके बाद एक बार फिर हरमन के बल्ले से चौके निकलने लगे.

उन्होंने ऐश गार्डनर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंदों पर लगातार चौके लगाए और कुल 7 गेंदों पर 7 चौके पूरे किए. इन दो ओवरों में कुल मिलाकर मुंबई इंडियंस ने 35 रन बनाए।

हरमनप्रीत कौर ने 65 रन की अपनी पारी में चौके लगाकर कुल 56 रन बनाए। इनमें से हरमन ने 14 चौके लगाए। मैच में उनका स्ट्राइक रेट 216.67 का रहा। मुंबई के लिए हेले मैथ्यूज ने भी 31 गेंद में 47 और अमरिया केर ने 24 गेंद में 45 रन बनाए। महिला आईपीएल के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने 207 रन बनाए हैं।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *