काफी खूबसूरत है भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल

भारतीय महिला टीम की युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटर हरलीन देओल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने दम पर जगह बनाया है. ऑलराउंडर हरलीन भारतीय महिला टीम की दमदार खिलाड़ी है. हरलीन देओल का जन्म 21 जून 1998 को पंजाब में हुआ था. हरलीन दाएं हाथ की शीर्ष क्रम की बल्लेबाज है. वह दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करती है. हरलीन ने कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया. घरेलू टूर्नामेंट में अपने दमदार प्रदर्शन के कारण चयनकर्ताओं और कोचों का ध्यान अपनी और आकर्षित करने में सफल रही.

हरलीन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सितंबर 2019 में T20 अंतरराष्ट्रीय मैच से डेब्यू किया. पहले ही मैच में हरलीन ने 33 गेंदों पर 46 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को एक 11 रनों से मैच जिताने में मदद की. हरलीन के इस शानदार प्रदर्शन ने सभी का ध्यान उनकी ओर आकर्षित किया और उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

इसके बाद से हरलीन की भारतीय महिला क्रिकेट की टीम में जगह पक्की हो गई. इसके बाद वह T20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय मैचों में भारत के लिए खेलती रही. हरलीन ने गेंद और बल्ले से काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया. जिससे उसमें भविष्य के लिए काफी संभावनाएं दिखाई देने लगी. हरलीन ने अब तक के अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय कैरियर में T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 29.50 की औसत और 115.68 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए हैं. वही 5.57 की इकॉनमी रेट से चार विकेट भी हासिल किए हैं.

हरलीन का सबसे यादगार प्रदर्शन T20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ 1 मार्च 21 को था. जिसमें उसमें 22 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए और इंग्लैंड के खतरनाक सलामी बल्लेबाज डैनी व्याट का आउटफील्ड में शानदार कैच पकड़ा. उसके शानदार प्रदर्शन से भारत को यह मैच 8 रनों से जीतने में मदद मिली और उन्हें एक बार फिर ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. हरलीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी काफी प्रभावशाली रही है.

घरेलू क्रिकेट में वह पंजाब का नेतृत्व करती है. घरेलू क्रिकेट के 41 मैचों में 24.32 की औसत से 900 से अधिक रन बनाए हैं. वही 5.42 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट भी चटकाए हैं. हरलीन एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर है. जिसका भविष्य काफी उज्जवल है. उन्होंने अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय कैरियर में काफी परिपक्वता और संयम दिखाया है. आगे वह कड़ी मेहनत और सुधार करना जारी रखती है तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मजबूत कड़ी बन सकती है.

उसमें विश्व स्तरीय ऑलराउंडर बनने के सारे गुण मौजूद हैं. उनकी बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण क्षमता उन्हें किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाती है. हरलीन देओल भारत की एक युवा और होनहार क्रिकेटर हैं. जिन्होंने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी पहचान बना ली है. बल्ले और गेंद से प्रभावशाली प्रदर्शन करके उन्होंने दिखाया है कि उनमें भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बनने की प्रतिभा और क्षमता है. हम केवल इंतजार ही कर सकते हैं कि आने वाले दिनों में एक खिलाड़ी के रूप में विकसित और बेहतर होती रहती है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *