वीडियो: विराट मांग रहे थे नो-बॉल, शाकिब भीड़ गए अंपायर और कोहली से

भारत अपना चौथा मुकाबला एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार 2 नवंबर को खेला है. इस मैच में भारत ने टॉस हारकर केएल राहुल के 50 और विराट कोहली के नाबाद 64 रनों के बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए.

इस मुकाबले में विराट कोहली एक बार फिर से इस मैच के हीरो रहे. विराट कोहली ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 144.45 की स्ट्राइक रेट से 8 चौके और 1 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रनों की पारी खेली है. विराट कोहली की बल्लेबाजी के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन विराट कोहली से भिड़ते हुए नजर आए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

भारतीय पारी के 16वें ओवर में बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद ने दूसरा बाउंसर डाला. विराट कोहली इस गेंद को खेलते हुए अंपायर से नो-बॉल की मांग कर दी. इस गेंद पर विराट कोहली ने शानदार छक्का लगाया था. अंपायर्स ने विराट कोहली की मांग को मान लिया और ओवर का दूसरा बाउंसर होने के चलते अंपायर्स ने इस गेंद को नो-बॉल करार दे दिया.

जैसे ही अंपायर ने इस गेंद को नो-बॉल करार दिया वैसे ही बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन विराट कोहली और अंपायर की तरफ बहस करने के लिए दौड़ कर आए. जब अंपायर ने शाकिब को रोकने की कोशिश की तो शाकिब विराट से बातचीत करने के लिए चले गए और हंसी मजाक के माहौल में शाकिब ने विराट को गले लगा लिया. दोनों खिलाड़ियों के हंसने के चलते मामला आसानी से सुलझ गया.

बारिश के चलते निर्धारित 16 ओवर में बांग्लादेश स्कोर 151 रनों का लक्ष्य दिया गया, लेकिन बांग्लादेश की टीम निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी और भारत यह मैच 5 विकेट से जीत गई.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *