भारत विश्व कप जीतने आया है, हम नहीं…’, मैच से पहले बांग्लादेशी कप्तान का चैलेंज

टी20 विश्व कप 2022 में भारत का अगला मुकाबला 2 नवंबर बुधवार को एडिलेड के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाना है. इस मैच से पहले बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन भारत को चेतावनी दी है कि भारत उलटफेर झेलने के लिए तैयार रहें.

बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि भारत यहां विश्व कप जीतने के लिए आया है लेकिन हम यहां इस इरादे से नहीं आए हैं. इसलिए अगर मैं भारत को हरा देता हूं तो यह एक बड़ा उलटफेर होगा. हमारा पूरा ध्यान उलटफेर पर ही है.

यह पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश भारत के लिए खतरा बन रहा है. इससे पहले भी 2007 एकदिवसीय विश्वकप में भारत को बाहर कराने में बांग्लादेश का ही मुख्य हाथ था. उस समय सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों से भरी टीम को बांग्लादेश ने हरा दिया था.

इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का यह चौथा मुकाबला है. इस टूर्नामेंट में भारत ने सुपर-12 के स्टेज में पाकिस्तान, नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका का सामना किया है, जिसमें से पाकिस्तान और नीदरलैंड्स को भारत ने हराया है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने भारत को मार दी है.

बांग्लादेश ने भी इस टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स, जिंबाब्वे और दक्षिण अफ्रीका का सामना किया है. जिसमें बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स और जिंबाब्वे को हराया है, वही दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को मार दी है.टी20 विश्व कप 2022 में भारत और बांग्लादेश बराबर अंक के साथ है लेकिन रन रेट में अंतर है. अगर बांग्लादेश भारत को हरा देता है तो भारत के लिए सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो सकती है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *