‘अगर के एल राहुल स्विच ऑन नहीं हुए तो चयनकर्ता उन्हें स्विच ऑफ कर देंगे’


टी20 विश्व कप 2022: इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारतीय टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन सलामी बल्लेबाज का फॉर्म टीम के लिए सिरदर्द बना हुआ है. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस टूर्नामेंट में फ्लॉप साबित हो रहे हैं. जितनी देर वह क्रीज पर खड़े रहते हैं उतनी देर भी वह काफी धीमी बल्लेबाजी करते हैं. इसके कारण प्रशंसक और कई पूर्व क्रिकेटर उनसे काफी नाखुश है.

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि आईपीएल में तो यह चल जाता है लेकिन भारतीय टीम में इस तरह का खेल खेलकर रह पाना मुश्किल है. वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि केएल राहुल को शुरुआत में ही गेंदबाजों पर अटैक करना होगा. अगर केएल राहुल आईपीएल की ही तरह भारतीय टीम में खेलेंगे और फ्लॉप होते रहेंगे तो चयनकर्ता कभी भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकता है.

क्रिकबज पर बातचीत करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि ‘आईपीएल में जैसे मर्जी हो आप स्विच ऑफ या स्विच ऑन रह सकते हैं लेकिन भारतीय टीम में आप स्विच ऑफ है और स्विच ऑन नहीं हुए तो चयनकर्ता कभी भी आपको स्विच ऑफ कर देंगे. यह उन को ध्यान में रखना काफी जरूरी है.’

वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में दूसरे बल्लेबाज 2 रन पर थे और केएल राहुल अर्द्धशतक बना चुके थे. उनमें अनुभव और क्षमता की कोई कमी नहीं है लेकिन उनकी जो लय है उसे आक्रामक ही रहना होगा. जब उनकी लय सकारात्मक होती है तो वह अलग ही बल्लेबाज नजर आते हैं वरना वह साधारण बल्लेबाज ही नजर आते हैं.’

वीरेंद्र सहवाग के अलावा आशीष नेहरा का भी यही मानना है कि केएल राहुल खुद भी चाहते होंगे कि वह बड़े स्कोर करें. क्योंकि चोट से उबरने के बाद चार-पांच मुकाबले हो गए हैं और वह हर मुकाबले में एक ही तरह से आउट हो रहे हैं. ऐसे में उन्हें रन बनाने ही होंगे. अगर वह ऊपर से रन बनाएंगे तो भारतीय टीम एक अलग ही तरह दिखाई देगी. लेकिन वह इस टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में भी फ्लॉप रहते हैं तो चयनकर्ता को दूसरे विकल्पों पर विचार करना ही होगा.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *