रोहित शर्मा ने फिर जीता दिल, नन्हे फैन को टेडी बियर और चॉकलेट देकर मांगी माफी

भारत में पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 58 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से शानदार 76 रनों की नाबाद पारी खेली है. जिसके बदौलत भारतीय टीम ने पहला एकदिवसीय मैच 10 विकेट से जीत कर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसे देखकर मैच देख रहे तमाम दर्शकों को काफी दुख हुआ| दरअसल रोहित शर्मा के बल्ले से निकले छक्के ने स्टैंड में बैठी एक छोटी बच्ची को चोटिल कर दिया. यह गेंद उस छोटी बच्ची के शरीर पर जाकर लगी. गेंद लगने के बाद बच्ची काफी दर्द में दिखाई दे रही थी. ऐसे में मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ इंग्लैंड और भारत की टीम के सदस्य भी परेशान दिखाई दिए.

रोहित शर्मा गेंद को बाउंड्री के बाहर जाते देख एक पल के लिए खुश दिखाई दिए लेकिन अगले ही पल बच्ची को दर्द में देखकर उनके चेहरे पर दुख के भाव स्पष्ट नजर आने लगे थे. मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा सीधा स्टैंड में बैठी उस नन्हीं प्रशंसक से मिलने पहुंच गए. बच्चे का हाल-चाल पूछने के बाद उन्होंने टेडी बियर और चॉकलेट दिया और इसके बाद उस नन्हीं सी प्रशंसक से माफी मांगी.

रोहित शर्मा का यह व्यवहार प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है और उनका तस्वीर प्रशंसकों के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना भारतीय पारी के पांचवे ओवर की है, जब डेविड विली की गेंद पर रोहित शर्मा ने फुल शॉट खेलते हुए शानदार छक्का लगा दिया. उस गेंद से नन्ही प्रशंसक चोटिल हो गई थी. बच्चे के चोटिल होने के बाद कुछ देर के लिए मैच को रोक दिया गया था. इसके बाद इंग्लैंड के फिजियो बच्ची को इलाज करने के लिए स्टैंड में पहुंच गए थे.

इस नन्ही प्रशंसक का नाम मीरा साल्वी है, जो सिर्फ 6 साल की है. वह अपने पिता के साथ इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में पहुंची थी. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 111 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने आसानी से हासिल कर लिया.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *