‘इंग्लैंड में होते तो उठाकर बाहर फेंक देते, नंबर 3 के हकदार नहीं हैं कोहली’

भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार 9 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले को भारत ने 49 रनों से जीत कर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-0 से आगे है. रविवार 10 जुलाई को खेले जाने वाले तीसरे T20 मैच को जीत कर भारत इस सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. तीन टी-20 मैचों के सीरीज के पहले मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली सहित कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया था लेकिन दूसरे मैच में उन सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों की वापसी हुई है. दूसरे मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर टीम और प्रशंसकों को काफी निराश किया है. इस मैच में विराट कोहली मात्र 3 गेंद खेलकर 1 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए हैं.

विराट कोहली को छोड़कर इस मैच में लगभग सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. भारतीय पारी के सातवें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्डसन की गेंद पर शॉट मारने की प्रयास में कैच आउट हुए हैं. इस गेंद पर विराट कोहली लेग साइड पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे. इस मैच में विराट कोहली के बल्ले पर गेंद आ नहीं रही थी. विराट कोहली फरवरी 2022 के बाद अपना पहला T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे है. विराट कोहली का क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में प्रदर्शन अच्छा नहीं है. इस मैच में विराट कोहली को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह आते ही कुछ बड़ा करना चाहते हैं. लेकिन पावर प्ले खत्म होने के बाद विराट कोहली कुछ ज्यादा ही जल्दीबाजी करते हुए नजर आ रहे थे.

विराट कोहली के आउट होने के बाद उनके जगह पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं. दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मैच में विराट कोहली ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक हुड्डा की जगह ली थी. विराट कोहली के बुरी तरह से फ्लॉप हो जाने के बाद यह सवाल उठना और भी लाजमी हो गया है कि दीपक हुड्डा जैसे काबिल युवा और बहुत ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को क्या विराट कोहली के स्थान पर बाहर करना सही था?

दीपक हुड्डा ने इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शतक लगाया था. वही दूसरे टी-20 मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. इस सीरीज के पहले मैच में भी दीपक हुड्डा ने 30 से ज्यादा रन बनाए है. विराट कोहली का फॉर्म देख कर ट्विटर पर प्रशंसक काफी निराश है और उनका मानना है कि विराट कोहली तीसरे स्थान के काबिल नहीं है.

ट्विटर पर अजय राठौड़ नाम के एक यूजर ने सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली को टैग करते हुए लिखा है कि ‘द्रविड़, गांगुली को अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए. विराट कोहली लगातार आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. अगर यही काम उन्होंने इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड में किया होता तो उनको अभी तक बाहर फेंक दिया गया होता. कुछ हिम्मत दिखाओ और कोहली को बाहर करो’.

वहीं कुछ यूजर विराट कोहली को आराम लेने की सलाह दे रहे हैं. सुजीत नाम के एक यूजर ने लिखा है कि ‘कोहली को पहले आराम देना चाहिए और फिर कुछ समय के लिए उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलना चाहिए. उसके बाद ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए तो अच्छा है’. प्रशंसकों का कहना है कि बड़े नाम मैच नहीं जिताते हैं, बल्कि यह आपके कठिन मेहनत और समर्पण होता है, जिससे आप मुकाबले जीते हैं. वही कोहली के कुछ प्रशंसकों ने उनके आउट होने पर दुख जताया है और दिल टूटने वाली इमोजी ट्विटर पर शेयर किया है. जिसे आप भी ट्विटर पर देख सकते हैं.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *