वीडियो : भुवनेश्वर कुमार ने फिर दिया स्विंग का जलवा, पहली ही गेंद पर जेसन रॉय को किया आउट

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए है. इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा 46 रन रविंद्र जडेजा ने बनाया है. इस मैच में भी इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सकी और 17 ओवर में ही 121 रनों के स्कोर पर पूरी टीम सिमट गई. यह मैच भारतीय टीम ने 49 रनों से जीत कर तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.

इस मैच में भी भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का पहले ओवर में विकेट लेने का सिलसिला जारी है. दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया है. भुवनेश्वर कुमार अपने गेंद को शानदार तरीके से स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं. इस मैच में भी भुवनेश्वर कुमार ने अपने स्विंग के जादू का नमूना पावरप्ले के दौरान पेश किया है. पहले 6 ओवर के दौरान भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है.

भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को नाको चने चबा दिया है. इसकी शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही गेंद पर जेसन रॉय के विकेट को लेकर कर दिया है. इस सीरीज के पहले मैच में भी जेसन रॉय रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं. इसके बाद दूसरे मैच में भी पहले ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन चले गए है.

भुवनेश्वर कुमार ने जेसन रॉय को आउट स्विंग गेंद डाली. जिसे जेसन रॉय कवर के दिशा में खेलना चाहते थे. लेकिन गेंद का बल्ले से सही संपर्क नहीं हो सका. जिसके कारण गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप पर फील्डिंग कर रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में चली गई.

पिछले एक दशक से भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम की गेंदबाजी का महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए हैं. हर साल उनके खेल में निखार आता जा रहा है. खासकर उन्हें पहले ओवर में विरोधी टीम का विकेट लेने के लिए जाना जाता है. भुवनेश्वर कुमार अपने गेंद को दोनों दिशा में स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं. भुवनेश्वर कुमार ने यह काम अपने कैरियर में 14 बार किया है.

https://twitter.com/Maksiwoql/status/1545791355644813312

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *