‘मेरे को जो बोलते हैं वह करता हूं, मैं ज्यादा दिमाग नहीं लगाता’

एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम की करारी हार के बाद पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है| इस मैच के हीरो रहे भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पहले अपने बल्ले से शानदार 51 रनों की पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के 4 दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. इस मैच के बाद एक पत्रकार ने जब भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से टीम के बारे में गंभीर सवाल पूछा तो उन्होंने काफी अटपटा जवाब दिया| जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

पहले T20 मैच में भारत के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया था. लेकिन दूसरे T20 मैच में इन सभी खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. ऐसे में अब भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी यह देखना काफी दिलचस्प होगा. पहले T20 मैच में भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद कुछ खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए सिरदर्द साबित होने वाला है कि किस खिलाड़ी को इस मैच में खेलने का मौका दिया जाए और किस खिलाड़ी को बेंच पर बैठाया जाए.

यही सवाल जब हार्दिक पांड्या से किया गया तो उन्होंने बड़ा ही अटपटा सा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि ‘सर वह तो मुझे पता नहीं. यह मैनेजमेंट का काम है कि किसे खेलाए और किसे बाहर बैठाए| मैं तो बस भारत के लिए एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलता हूं. मेरे को जो बोलते हैं. वह मैं करता हूं. और उससे ज्यादा दिमाग नहीं लगाता’.

हार्दिक पांड्या के इस बयान से तो यह साफ हो गया है कि भारतीय टीम में क्या बदलाव होने जा रहा है इसकी बिल्कुल भी जानकारी हार्दिक को नहीं है. हाल में ही हार्दिक पांड्या को भारतीय T20 टीम का कप्तान बनाया गया था. ऐसे में उसके मुंह से ऐसा बयान सुनकर काफी अटपटा लग रहा है. ‘

पहले टी-20 मैच में दीपक हुड्डा ने विराट कोहली की जगह तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों पर 33 रनों की आक्रामक पारी खेली थी. दूसरे मैच में विराट कोहली के आ जाने के बाद दीपक हुड्डा को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. वही ऋषभ पंत की वापसी के बाद ईशान किशन और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *