विराट कोहली फ्लॉप होकर थके, T20 सीरीज से मांगी छुट्टी

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम की घोषणा कर दी गई है. लेकिन टी20 मैचों के लिए टीम का ऐलान होना अभी बाकी है. वनडे सीरीज में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टी-20 सीरीज में सभी सीनियर खिलाड़ी को खेलना तय है. लेकिन खबरों के मुताबिक भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाना चाहते हैं. भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है. वहां पर भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में भारत के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है. अब वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का घोषणा होना बाकी है. T20 टीम का भी घोषणा बहुत जल्द होने वाला है. खबरों के मुताबिक इस टी-20 टीम में भारत के सभी सीनियर खिलाड़ी इस स्क्वाड का हिस्सा होंगे. इसी बीच खबर आ रही है कि विराट कोहली इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्टइंडीज नहीं जाना चाहते हैं. वह आराम करना चाहते हैं. विराट कोहली काफी लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. नवंबर 2019 के बाद विराट कोहली के बल्ले से एक भी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं निकला है.

आईपीएल 2022 के दौरान भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है. इसके बावजूद किंग कोहली वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना नहीं चाहती है. हाल ही में विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बताया था कि विराट कोहली को अब आराम करने की जरूरत नहीं है. लेकिन अब विराट कोहली के वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाने की बातें सामने आ रही है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में भारत की मजबूत टीम उतरने वाली है. जिसमें भारतीय टीम के सभी सीनियर खिलाड़ी रहेंगे. वहीं विराट कोहली ने इस सीरीज से आराम मांगा है. पिछले 7 महीनों से सीमित ओवर के क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ने भाग नहीं लिया है. इसलिए इस सीरीज में अश्विन को मौका मिल सकता है.

सूत्रों के मुताबिक इंग्लैंड में खेले जाने वाले तीसरे टी20 के बाद 10 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है. सूत्रों के अनुसार इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा आने वाले हर सीरीज में हर तरह के टीम कॉन्बिनेशन का ट्राई करना चाहते हैं. वही टी20 विश्व कप से पहले हर खिलाड़ी को भी मौका देना चाहते हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में विराट कोहली के नहीं रहने पर दूसरे खिलाड़ी के लिए बड़ा मौका बन सकता है. इस समय प्रदर्शन के हिसाब से इस रेस में दीपक हुड्डा सबसे आगे नजर आ रहे हैं. विराट कोहली के लिए इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज भी काफी मायने रखती है. अगर वह इस सीरीज में अपने प्रदर्शन को ठीक नहीं कर पाते हैं तो वैसे भी आगामी टी-20 विश्वकप में उनका चुना जाना मुश्किल ही लगता है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *