’14 आईपीएल एक साथ खेल सकते हैं, लेकिन लगातार दो सीरीज नहीं’

बीसीसीआई की सीनियर सलेक्शन कमिटी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्य स्क्वायड की घोषणा कर दी है. इस सीरीज में एक बार फिर रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित कई दिग्गजों को आराम दिया गया है.

आजकल भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक फैशन बन गया है कि भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी या तो एक सीरीज के बाद चोटिल हो जाते हैं या उन्हें आराम करने का मौका दिया जाता है. यह भारतीय टीम में पहली बार नहीं हुआ है कि भारतीय टीम बिना रोहित और कोहली के किसी सीरीज में उतरे हो.

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिए जाने के फैसले के बाद भारतीय प्रशंसक बीसीसीआई से खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं और इन पर उन्होंने अपना प्रतिक्रिया भी देना शुरू कर दिया है. कुछ प्रशंसकों ने मींम्स शेयर किए हैं तो वहीं कुछ ने कहा है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो भारतीय टीम विश्व कप कैसे जीतेगी?

शशांक नामक एक यूजर ने लिखा है कि ‘मैं रोहित शर्मा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. वह बहुत अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच मिस कर रहे हैं. जो टीम और उनके लिए भी अच्छा नहीं है. रोहित शर्मा को आराम की जरूरत क्यों है? तीन वनडे और तीन टी-20 बस, क्या उनका शरीर इतना ही टिक सकता है. 14 हाई इंटेंसिटी आईपीएल मैच खेल सकते हैं लेकिन लगातार दो सीरीज नहीं’??

एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘जिस तरह से बीसीसीआई कप्तान बदल रही है उससे वह दिन दूर नहीं जब अर्शदीप सिंह को भी कप्तानी करने का मौका मिल जाएगा’. वही दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘रोहित कोहली जितना यह खेलते नहीं है उससे ज्यादा कहीं यह आराम करते हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो फिर इनकी फॉर्म कभी वापस नहीं आएगी’.

वेस्टइंडीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार हैं:- शिखर धवन (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, यूज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *