‘आराम करके कोई फार्म में नहीं आता’, रोहित-विराट पर इरफान ने कसा तंज

बीसीसीआई की सीनियर सलेक्शन कमिटी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया है. वहीं उप कप्तान की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा को दी गई है. इस टीम में एक बार फिर भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है. जिससे प्रशंसकों को काफी हैरान कर दिया है.

यह भारतीय टीम में पहली बार नहीं हुआ है कि भारतीय टीम बिना रोहित और कोहली के किसी सीरीज में उतरे हो. आजकल भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ट्रेंड बन गया है कि भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी या तो एक सीरीज के बाद चोटिल हो जाते हैं या उन्हें आराम दे दिया जाता है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है. भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान चयनकर्ताओं के इस फैसले से काफी नाखुश दिखाई दिए हैं. इसके बाद उन्होंने इशारों ही इशारों में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर तंज कसा है.

जैसे ही वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा हुई वैसे ही तुरंत इरफान पठान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘आराम करके कोई भी खिलाड़ी फॉर्म में नहीं आ सकता है’. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली इस समय अपने फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसके बावजूद सलेक्शन कमिटी ने इन दोनों को आराम दिया है. इरफान पठान का यह ट्वीट कहीं ना कहीं इन दोनों खिलाड़ियों की ओर ही इशारा कर रही है.

इरफान पठान के इस ट्वीट के बाद कई प्रशंसक भी इससे सहमत नजर आ रहे हैं और वह अपनी प्रतिक्रिया भी जमकर दे रहे हैं. बहरहाल जो भी हो वेस्टइंडीज के खिलाफ आपको यह दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. आपको एक बार फिर वेस्टइंडीज की धरती पर भारतीय टीम का युवा बिग्रेड खेलते हुए दिखाई देगा. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि वेस्टइंडीज की धरती पर भारतीय टीम की युवा बिग्रेड कैरेबियाई टीम को चुनौती दे पाती है या नहीं. तो दोस्तों आपको क्या लगता है भारत की युवा बिग्रेड वेस्टइंडीज में धमाल मचा पाती है या नहीं. आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *