वीडियो : पार्नेल ने निकाली हार्दिक पांड्या की हेकड़ी, दिल दिखाकर पवेलियन भेजा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज बाराबती स्टेडियम कटक में खेला जाएगा. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही है. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर कैच थमाकर पवेलियन चले गए.

इसके बाद ईशान किशन ने पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन वह भी बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए और 34 रनों के निजी स्कोर पर वान डर डुसैं को कैच थमा बैठे. इस मैच में लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापस लौटे हार्दिक पांड्या पर सभी की निगाहें लगी हुई थी. हालांकि पहले मैच में ठीक-ठाक बल्लेबाजी की थी. लेकिन इस मैच में मात्र 9 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

13वें ओवर में वेन पार्नेल की चौथी गेंद सीम अप डिलीवरी थी. इस गेंद को हार्दिक पांड्या पीछे हटकर खेलने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन गेंद पड़ने के बाद तेजी से बाउंस हुई और विकेट से जा टकराई. इसके बाद हार्दिक पांड्या क्लीन बोल्ड हो गए. हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 12 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 1 चौकों की मदद से 9 रन बनाए हैं.

इस मैच में हार्दिक पांड्या पर सबकी उम्मीदें लगी हुई थी. क्योंकि आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. जिसके कारण लंबे समय के बाद भारतीय टीम में उनकी वापसी हुई थी. इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम बुरी तरह बिखरती हुई नजर आ रही है और भारतीय टीम काफी दबाव में नजर आ रही है.

इस मैच में भारतीय टीम को पहले मैच में हार का बदला लेने का भरपूर मौका था लेकिन भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के साथ साथ मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे हैं. वही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली है. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए हैं.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *