क्रिकेट नहीं था मिताली राज का पहला प्यार, इस वजह से नहीं की अभी तक शादी

भारतीय महिला टीम की दिग्गज खिलाडी और कप्तान मिताली राज में 39 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने अपने जीवन के 23 साल क्रिकेट को समर्पित किया है. इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं.
मिताली राज ने अभी तक शादी नहीं की है. यह फैसला किसी को भी हैरान करने वाला है. जब मिताली राज से पूछा गया कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की है तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए अपने पहले प्यार के बारे में भी खुलासा किया है.

पिछले साल नवंबर में ‘मिड डे’ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान मिताली राज से पूछा गया कि ‘अभी तक उन्होंने शादी क्यों नहीं की है.’ तो उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि ‘काफी समय पहले जब मैं बहुत छोटी थी. तब मेरे भी दिमाग में शादी करने का ख्याल आया था. लेकिन अब जब मैं शादीशुदा लोगों को देखती हूं तो यह ख्याल अब मेरे दिमाग में नहीं आता है. मैं सिंगल रहकर ही काफी खुश हूं.’

इसके बाद मिताली राज ने बताया कि ‘उनका पहला प्यार क्रिकेट नहीं कुछ और है.’ मिताली राज एक बेहतरीन डांसर भी है. वह भरतनाट्यम की प्रशिक्षण भी ले चुकी है. लेकिन मिताली राज के पिता उसको क्रिकेटर के रूप में देखना चाहते थे. मिताली अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलने के लिए जाया करते थी. इसके बाद घरवालों ने तय किया कि उसकी बेटी बहुत आगे तक जा सकती है.

मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. 1999 में मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. पहले ही मैच के दौरान मिताली राज ने 114 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. जिसके बाद से लोगों ने मिताली राज को लेडी सचिन तेंदुलकर करना शुरू कर दिया था.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम दर्ज है. मिताली राज ने 232 एकदिवसीय मैचों में 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं. मिताली राज पहली महिला भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने 6 विश्व कप खेला है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *