‘क्या आप चाहते हैं कि आपके पिता फल बेचने का काम बंद कर दें’

आईपीएल 2022 मैच उमरान मलिक ने इस सीजन की सबसे तेज गति गेंद डाली है. जिसके कारण इस समय काफी सुर्खियों में है. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उमरान मलिक ने अपने सभी गेंद 150Kph से तेज गति से डाली है. अपनी तेज गति के कारण आईपीएल सीजन में उमरान मलिक ने कई अवार्ड भी जीते हैं. आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत उमरान मलिक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे हैं पांच मैचों की T20 घरेलू सीरीज का भी हिस्सा बने हैं. इस सीजन में उमरान मलिक ने अपने रफ्तार से 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किए.

उमरान मलिक ने हाल ही में अपने बचपन के दिनों और अपने परिवार के बारे में खुलकर बातचीत की है. द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए उमरान मलिक ने तमाम सवालों का जवाब दिया है. उमरान मलिक से जब पूछा गया कि ‘क्या आप चाहते हैं कि आपके पिता फल बेचने का काम बंद कर दें.’ इस सवाल का जवाब देते हुए उमरान मलिक ने कहा है कि ‘मेरे दादा, पिता और चाचा यही काम कर रहे हैं. यह हमारा पुश्तैनी व्यवसाय है. ऐसा नहीं है कि मैं भारत के लिए खेल रहा हूं तो मेरे पिता यह व्यवसाय बंद कर देंगे. पिछले 70 सालों से मेरे परिवार का फल बेचने का कारोबार है. मेरे पिता हमेशा से यही कहते हैं कि जहां से हम उठे हैं हम वहीं रहेंगे. मैं एक औसत परिवार से आता हूं.’

उमरान मलिक से जब पूछा गया कि एक बार आपके पिता ने मुझसे कहा था कि ‘युवा लड़के नशीले पदार्थों की लत में पड़ रहे हैं, इसकी मुझे बहुत चिंता है.’ इस सवाल के जवाब में उमरान मलिक ने कहा कि ‘मुझे सिर्फ क्रिकेट की लत है और किसी चीज की नहीं. मैं कभी ऐसी चीजों की ओर गया ही नहीं.’ उमरान मलिक ने आगे बातचीत करते हुए कहा कि ‘मेरे परिवार के सभी लोगों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है. खासकर मेरी बहनों ने. मैंने पिता से जब भी कहा मैं खेलने के लिए जा रहा हूं तो उन्होंने कभी मना नहीं किया है. जब तक मैं वापस आता नहीं था, तब तक वह सोते नहीं थे. मेरा इंतजार करते हुए अपने कमरे में जागते रहते थे. फिर मैं रात को अपनी बहन को फोन करता और कहता प्लीज-प्लीज दरवाजा खोलो और वह 1:00 बजे रात में भी दरवाजा खोल देती थी.’

उमरान मलिक से जब पूछा गया कि ‘ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा था कि आप जब गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें वकार यूनुस की याद आ जाती है. तो क्या आपने वकार यूनुस को फॉलो किया है या किसी और को.’ इस सवाल का जवाब देते हुए उमरान ने कहा है कि ‘मेरे आईडल बुमराह, शमी और भुवनेश्वर भाई हैं. जिसे मैं फॉलो करता हूं. मैंने वकार यूनुस को कभी फॉलो नहीं किया है.’

उमरान मलिक से जब आगे पूछा गया कि ‘क्या आईपीएल के बाद आपके पास अपने लिए समय है या आप एक फंक्शन से दूसरे फंक्शन में भाग रहे हैं. आपकी जिंदगी कैसे बदल गई.’ इस सवाल के जवाब में उमरान ने कहा है कि ‘पूरे देश में जो सामान्य और प्यार मुझे मिला है. उसका मैं तहे दिल से आभारी हूं. रिश्तेदार और एक अन्य लोग जब घर पर आते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है. मैं आईपीएल के बाद थोड़ा व्यस्त जरूर हो गया हूं. लेकिन प्रशिक्षण और अभ्यास से मैं कभी नहीं चुका हूं.’

उमरान मलिक से जब पूछा गया कि ‘आपके राज्य के खिलाड़ी अब्दुल समद भी सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े हुए थे. आपके इस जर्नी में उनकी कितनी बड़ी भूमिका है.’ इस जवाब देते हुए उमरान मलिक ने कहा है कि ‘उनकी मेरी इस जर्नी में बहुत खास भूमिका है. वह मुझे आईपीएल में नेट गेंदबाज के रूप में मुझे अपने साथ ले गए थे. हम दोनों एक साथ ही अभ्यास करते थे. यह काफी महत्वपूर्ण है. जब आप टॉप लेवल पर खेल रहे हैं तो हम दूसरे लड़के को भी अपने साथ नेट गेंदबाज के तौर पर ले जाएं. हम भी यही करते हैं. हम जो कुछ भी कर सकते हैं, अपने राज्य के लिए करेंगे. हमारे राज्य से जितने अधिक युवा खिलाड़ी निकलेंगे उतना ही अच्छा होगा.’

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *