‘जब हमें विराट, रोहित और राहुल से रन की जरूरत होती है, वो आउट हो जाते हैं’

इस साल भारतीय टीम को एशिया कप और टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है. पूरी दुनिया की निगाहें इस टूर्नामेंट पर लगी हुई है. भारतीय टीम में विश्व कप से पहले बड़े बदलाव हुए हैं और वाइट बॉल की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी गई है. ऐसे में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा विराट कोहली और केएल राहुल अपनी फॉर्म में नहीं नजर आ रहे हैं. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव भी इसके प्रदर्शन से निराश है और भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को अपने आड़े हाथ लिया है.

1983 विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव का मानना है कि ‘जब-जब हमें इन तीनों खिलाड़ियों से रनों की जरूरत होती है, तब-तब यह तीनों खिलाड़ी जल्दी आउट हो जाते हैं.’ पूर्व कप्तान का कहना है कि ‘इन तीनों की रेपुटेशन बड़ी है. शायद तीनों पर दबाव भी बहुत ज्यादा है. ऐसा नहीं होना चाहिए. आपको फियरलेस क्रिकेट खेलना चाहिए. यह तीनों बल्लेबाज 150-160 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने की क्षमता रखते हैं, लेकिन जब हमें रनों की जरूरत होती है तब यह तीनों जल्दी ही आउट हो जाते हैं. इसके बाद दबाव और भी ज्यादा बढ़ जाता है.’

कपिल देव ने आगे कहा है कि ‘अगर केएल राहुल को टीम पूरे 20 ओवर खेलने के लिए कहती है तो वह 60 रन बनाकर नॉटआउट वापस आ जायगा. यह टीम के साथ न्याय करना नहीं है. खिलाड़ियों को अपनी अप्रोच बदलनी होगी, नहीं तो खिलाड़ी बदलने होंगे. अगर बड़ा प्लेयर है तो बड़ा इंपैक्ट भी डालना होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम बात करने के लिए बैठे ही हुए हैं.’

आईपीएल के इस सीजन में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला एक-एक रन के लिए तरसता रहा. वही केएल राहुल ने इस सीजन में बहुत ही धीमी गति से से रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 के 14 मुकाबले में रोहित शर्मा के बल्ले से 19.14 की औसत से 268 रन निकले हैं, तो विराट कोहली ने 16 मुकाबले में 22.73 की औसत से 341 रन बनाए. वही केएल राहुल ने खेले 15 मुकाबले में 135.38 की स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *