‘मैं जमीन पर लेटा हुआ था, तभी अचानक वो सामने आ गए’

आईपीएल के सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस जिसने 5 बार आईपीएल खिताब जीते हैं. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस मात्र चार मुकाबले में ही जीत दर्ज कर सकी है. इस सीजन में मुंबई इंडियंस को कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी मिले हैं, जो लंबे समय तक टीम को मजबूती दे सकते हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी है डेवाल्ड ब्रेविस. डेवाल्ड ब्रेविस को लोग बेबी एबी के नाम से भी जानते हैं, क्योंकि जब यह बल्लेबाजी करता है तो महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की याद दिला देता है.

दक्षिण अफ्रीका के इस युवा खिलाड़ी ने अंडर-19 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. यही वजह है कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ रुपए में मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. इस सीजन में डेवाल्ड ब्रेविस की पहली मुलाकात मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से कैसे हुई, इसका किस्सा ब्रेविस ने अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किया है.

19 साल के डेवाल्ड ब्रेविस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि ‘क्वारंटाइन के बाद कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ मिलना बेहद खास था. इतने सारे लोगों के सामने खेलते हुए डेब्यू करना काफी यादगार लम्हा है. जितना ज्यादा शोर होता है, उतना ज्यादा दबाव रहता है, जो कि मुझे काफी पसंद है. अपने टीम के लिए प्रदर्शन करने का दबाव काफी अच्छा है, क्योंकि यह आपको टीम के लिए एक और ट्रॉफी जीतने की प्रेरणा देता है.’

बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने सचिन तेंदुलकर से पहली मुलाकात का किस्सा शेयर करते हुए बताया है कि ‘मैं जिम के फर्श पर लेटा हुआ था, तभी अचानक सचिन सर दरवाजे पर खड़े दिखाई दिए. मुझे नहीं पता था कि मुझे क्या करना है. मैंने पहली बार सचिन सर से हाथ मिलाया था. वह मेरे लिए काफी खास था. मैंने उन्हें अपना आदर्श माना है. उन्होंने जो छोटी-छोटी तकनीक मुझे सिखाइए वह काफी स्पेशल है. उनसे और बल्लेबाजी कोच महेला जयवर्धने से सीखना काफी अच्छा था.’

इस सीजन में डेवाल्ड ब्रेविस ने मुंबई इंडियंस के लिए 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें आईपीएल के दिग्गज गेंदबाजों के सामने 142.48 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं, वही इस दौरान गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी हासिल किए हैं.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *