उमरान मलिक को मिल सकती है सरकारी नाैकरी, ट्रेनिंग पर भी ध्यान देगी सरकार

जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक आई पी एल 2022 के इस सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाएं हैं l उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 14 मैच खेले जिसमें उन्होंने 22 विकेट अपने नाम किए l आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी की है। उन्हें अपनी यह तेज गेंदबाजी के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले t20 सीरीज में भारत की टीम में शामिल किया गया है।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमरान मलिक से उनके घर पर मुलाकात की और उन्हें आईपीएल के सीजन में अच्छे प्रदर्शन के कारण बधाई भी दी। उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार उमरान मलिक के ट्रेनिंग और अन्य सुविधाएं का भी ध्यान रखेगी।

मनोज सिन्हा ने उमरान मलिक के घर के सामने मौजूद पत्रकारों से कहा कि उमरान मलिक के आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण पूरे देश को उन पर गर्व है। सरकार उनकी ट्रेनिंग से लेकर आने सुविधाएं तक का ध्यान रखेगी। इसके अलावा पत्रकारों ने मनोज सिन्हा से पूछा कि क्या गेंदबाज को कोई सरकारी नौकरी दी जाएगी, तो इस बारे में मनोज सिन्हा ने कहा कि खेल नीति में एक प्रावधान है और जब भी वह चाहे तो सरकार उन्हें यह सुविधा भी दे सकती है। ‌

उमरान मलिक आई पी एल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना पहला आईपीएल डेब्यू किया था। जब उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद ने खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया l तब उस सीजन उमरान मलिक ने सिर्फ तीन ही मैच खेल पाए थे। जिसमें उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए थे। बाद में आई पी एल 2022 के सीजन में सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन और अब्दुल समद के साथ चार करोड़ में उमरान मलिक को सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम में शामिल कर लिया।

आई पी एल 2022 के सीजन में उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी और बेहतरीन प्रदर्शन के कारण सभी को प्रभावित किया है। इसी बीच प्रशंसकों और पूर्व क्रिकेटर ने उमरान की सफलता का श्रेय पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को दिया है। जिन्होंने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया था l

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *