सौरव गांगुली ने खरीदा नया घर, कीमत इतनी जिससे बेचना पड़ा पुराना घर

बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली कोलकाता के राजकुमार और महाराज के नाम से मशहूर है. उनका बचपन राजकुमार की ही तरह बीता है. सौरव गांगुली के पिता चंडीदास गांगुली का प्रिंटिंग का व्यवसाय है. चंडीदास गांगुली के गिनती शहर के अमीर लोगों में होती है. सौरव गांगुली के पिता चंडीदास गांगुली ने कोलकाता के बेहाला इलाके में अपने लिए एक आलीशान घर बनाया था. इसी घर में सौरव गांगुली का बचपन बीता है. आज इस घर की कीमत करोड़ों में है.

सौरभ गांगुली अभी तक इसी 48 साल पुराने पुश्तैनी मकान में रह रहे थे. लेकिन अब सौरव गांगुली ने लोवर रॉडन स्ट्रीट में दो मंजिला नया घर खरीदा है. जिसकी कीमत लगभग 40 करोड़ रुपए बताई जा रही है. गांगुली ने नए घर खरीदने के बाद अपनी खुशी जाहिर की है और इस पर अपना रिएक्शन भी दिया है. रिपोर्ट के अनुसार बहुत जल्द ही सौरभ गांगुली इस नए घर में शिफ्ट करने वाले हैं.

द टेलीग्राफ से बातचीत करते हुए सौरव गांगुली ने बताया कि ”मैं नया घर खरीदकर काफी खुश हूं। शहर के बीच में रहना आरामदायक है। लेकिन जहां मैं 48 साल से रह रहा हूं, अब उस जगह को छोड़ना भी काफी मुश्किल है।” इस दौरान सौरव गांगुली अपने पुराने घर को छोड़ने को लेकर काफी भावुक नजर आए.

सौरव गांगुली की गिनती भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों मैं होती है. सौरव गांगुली ने ही भारतीय टीम को विदेशों में जितना सिखाया है और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने नई बुलंदियां हासिल की है. सौरव गांगुली ने भारत के लिए 311 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 11363 रन बनाए हैं. अपने एकदिवसीय कैरियर में सौरव गांगुली ने 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ ही सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैच भी खेले हैं.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *