हर हाल में RCB के लिए खेलना चाहते थे रजत पाटीदार, बुलावा आते ही शादी कर दी स्थगित

लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बुधवार 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गये टाटा आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच को आरसीबी ने रजत पाटीदार के नाबाद 112 रनों की बदौलत यह मैच 14 रनों से जीत लिया था. आरसीबी की जीत की पटकथा लिखने वाले रजत पाटीदार ने 207.41 की स्ट्राइक रेट से 54 गेंदों पर 12 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 112 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. इस मैच में शतक लगाकर रजत पाटीदार ने आईपीएल के इतिहास में अपना नाम अमर कर लिया है.

इस मैच में नाबाद शतक लगाने के बाद रजत पाटीदार इन दिनों काफी सुर्खियों में है. अब खबर आ रही है कि रजत पाटीदार आईपीएल 2022 में आरसीबी की टीम से खेलने के लिए अपने शादी भी स्थगित कर दी थी. हिंदी अखबार ‘प्रभात किरण’ की खबरों के अनुसार रजत पाटीदार के पिता मनोहर पाटीदार ने कहा है कि ‘इस महीने उसके बेटे की शादी होने वाली थी. लेकिन आरसीबी की ओर से बुलावा आने के बाद मध्यप्रदेश के इस खिलाड़ी ने अपनी शादी को स्थगित करते हुए मुंबई रवाना हो गया था.’ खबरों के अनुसार 28 साल के रजत पाटीदार की शादी जुलाई में होने वाली थी.

फरवरी में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में मात्र 20 लाख रुपया बेस प्राइस होने के बावजूद भी किसी फ्रेंचाइजी ने रजत पाटीदार के लिए बोली तक नहीं लगाई. यहां तक की आरसीबी ने भी बोली नहीं लगाई. जबकि रजत आईपीएल 2021 में आरसीबी का हिस्सा थे और उन्होंने चार मैचों में 17.75 की औसत और एक 114.52 की स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए थे.

लेकिन रजत पाटीदार का किस्मत उसके साथ था और किस्मत ने करवट बदली. इसके बाद रजत आरसीबी के स्क्वायड में शामिल हो गए. हुआ यूं कि आरसीबी के बल्लेबाज लवलीत सिसोदिया के चोटिल होने के बाद बीच टूर्नामेंट में रजत पाटीदार को टीम में जगह दी गई थी. आईपीएल के इस सीजन में रजत पाटीदार ने सात मैचों की 6 पारियों में 55 की औसत और 156 की स्ट्राइक रेट से कुल 275 रन बनाए हैं.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *