दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 जून गुरुवार को खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 घरेलू सीरीज के पहले मैच में भारत के पहाड़ जैसे लक्ष्य को आसानी से हासिल करके 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली है. इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 3 छक्के भी लगाए हैं. लेकिन भारतीय गेंदबाज आवेश खान को छोड़कर इस मैच में सारे गेंदबाज पूरी तरह से नाकाम रहे हैं.
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के पारी के दौरान डेविड मिलर और रस्सी वन डर दुस्सें ने काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सभी भारतीय गेंदबाज के खिलाफ रन बनाए हैं. इस मैच में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की कप्तानी करते हुए ऋषभ पंत ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बदौलत पर्पल कैप हासिल करने वाले गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल को अपने कोटे का पूरा ओवर नहीं कराए जाने पर भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान कप्तान से थोड़े गुस्से में दिखाई दिए.
जहीर खान ने एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा है कि ‘हमने युजवेंद्र चहल को कई बार मुश्किल परिस्थितियों में शानदार वापसी करते हुए देखा है. यूज़वेंद्र चहल में कम बैक करते हुए टीम को सफलता दिलाने की पूरी क्षमता है. इस मैच में यूज़वेंद्र चहल के कोटे के पूरे ओवर का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इस पर कप्तान ऋषभ पंत को ध्यान देना होगा और टीम मैनेजमेंट से भी बात करनी होगी.’
इसके बाद जहीर खान ने ऋषभ पंत की कप्तानी पर बात करते हुए कहा है कि ‘भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए नए बल्लेबाजों को मौका देने की जरूरत थी और यह आप कर सकते थे जो कि आपके हाथों में था. हो सकता है कि अक्षर पटेल के आखिरी ओवर ने पंत को यह संकेत दिया हो कि अभी स्पिन गेंदबाजी कराना सही विकल्प नहीं है. लेकिन युजवेंद्र चहल के पास उससे काफी ज्यादा क्षमता है.’
इसी बीच जहीर खान भारतीय गेंदबाज पर भी बरसते हुए बोले ‘दक्षिण अफ्रीका को 10 ओवर में 12.50 के रन रेट से रनों की जरूरत थी. हम उम्मीद कर रहे थे कि रन रेट इससे ऊपर जाएगा. लेकिन हमारे गेंदबाज इसमें पूरी तरह से नाकाम रहे. जब रन रेट 14-15 के ऊपर चला जाता है. तब बल्लेबाज दबाव में होता है और विकेट गुच्छो में निकलती है. यूज़वेंद्र चहल ने आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा 27 विकेट हासिल किए हैं. आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने कई बार मुश्किल मौकों पर डेथ ओवर्स में चहल सेभी गेंदबाजी कराई है. जिसका चहल को पूरा अनुभव है. इसका लाभ कप्तान उठा सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.’