भारतीय टीम के पूर्व खिलाडी स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी और मशहूर एंकर मयंती लैंगर ने अपनी पति की कामयाबी से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें मयंती लैंगर ने भारतीय टीम की जर्सी में स्टुअर्ट बिन्नी का एक तस्वीर शेयर किया है. जिसमें लिखा है आज ही के दिन 6/4.
इस तस्वीर के माध्यम से मयंती लैंगर ने भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए 17 जून 2014 को मीरपुर वनडे की याद ताजा की है. भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस एकदिवसीय मुकाबले में स्टुअर्ट बिन्नी की 28 गेंदों पर पूरा बांग्लादेश रो पड़ा था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मात्र 105 रन बनाए थे. इसके बाद बांग्लादेश में जश्न मनाने का दौर शुरू हो गया था. लेकिन उसके बाद जो कुछ भी हुआ उसे देख कर पूरे देश में मातम का माहौल छा गया.
इस मैच में छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने बहुत बुरा हाल कर दिया था और भारतीय टीम ने इस मैच को जीत लिया. इस मैच के हीरो रहे स्टुअर्ट बिन्नी ने 4.4 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर छह विकेट चटका दिए थे. जिसने बांग्लादेश की कमर तोड़ कर रख दी थी. स्टुअर्ट बिन्नी की इस 28 गेंदों को शायद ही कोई बांग्लादेशी प्रशंसक पूरी जिंदगी भुला पाएगा.
स्टुअर्ट बिन्नी ने इस मैच में भारत के लिए वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया. 2014 में स्टुअर्ट बिन्नी द्वारा बनाया गया यह रिकॉर्ड आज भी अपनी जगह पर कायम है. आज तक कोई भी भारतीय गेंदबाज इस रिकॉर्ड के नजदीक भी नहीं पहुंच पाया है. इस मैच में स्टुअर्ट बिन्नी के अलावा मोहित शर्मा ने 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे और बांग्लादेशी टीम मात्र 58 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी. इस मैच में 105 रन के स्कोर पर भारतीय टीम को रोकने वाली बांग्लादेशी टीम 47 रनों से यह मैच हार गई थी.