ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर और नवंबर में टी20 विश्व कप 2022 खेला जाएगा जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टी-20 सीरीज में कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत एक-एक रन के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि विश्व कप की रेस में दिनेश कार्तिक ऋषभ पंत से आगे चल रहे हैं.
डेल स्टेन का मानना है कि ‘भारत को टी20 विश्व कप में दिनेश कार्तिक को शामिल करना चाहिए, क्योंकि वह इस समय बेहतरीन फॉर्म में है.’ डेल स्टेन का कहना है कि ‘इस सीरीज में ऋषभ पंत के पास चार मौके थे, लेकिन चारों मौकों में ऋषभ पंत एक ही गलती बार-बार दोहराते हुए नजर आए हैं. कहा गया है कि अच्छे खिलाड़ी गलतियों से सीखते हैं लेकिन ऋषभ पंत में ऐसा कुछ नजर नहीं आया. वही दिनेश कार्तिक ने हर बार यह दिखाया है कि वह विश्व कप खेलने लायक खिलाड़ी है.’
डेल स्टेन भारत को सलाह देते हुए कहा है कि ‘अगर आप विश्वकप जीतना चाहते हैं तो आपको ऐसे खिलाड़ियों को चुनना होगा जो इस समय बेहतर फॉर्म में है. दिनेश रेड हॉट फॉर्म में है, इसलिए उसे ही चुनना चाहिए.’ पूर्व तेज गेंदबाज ने दिनेश कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा है कि ‘कुछ खिलाड़ियों का चुनाव उनकी रेपुटेशन की वजह से होता है. लेकिन दिनेश कार्तिक इस समय काफी बेहतरीन फॉर्म में है. अगर यह फॉर्म दिनेश कार्तिक बरकरार रखते हैं तो उन्हें T20 विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली टीम में टॉप पर होना चाहिए.’
भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मुकाबला बहुत ज्यादा है. क्योंकि भारतीय टीम में इस समय ईशान किशन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत और संजू सैमसंग जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज है, जो विकेटकीपिंग के साथ-साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. लेकिन भारतीय टीम को अपनी जरूरतों के हिसाब से ही खिलाड़ी को टी20 विश्व कप का हिस्सा बनने देना चाहिए. ऐसे में भारतीय टीम के जरूरतों के अनुसार दिनेश कार्तिक बिल्कुल फिट बैठते हैं.