भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू इस समय काफी चर्चा में है. नवजोत सिंह सिद्धू को 34 साल पुराने मामले में जेल भेज दिया गया है. जहां पर वह कलर्क का काम कर रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू जितना हंसाने के लिए मशहूर है. उससे ज्यादा जवानी के दिनों में अपने गुस्सैल रवैए के कारण हमेशा चर्चा में रहते थे. नवजोत सिंह सिद्धू अपने जवानी के दिनों में अपने गुस्सैल रवैये के कारण अपने साथी खिलाड़ी को ही पीट दिया था. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने जवानी के दिनों में एक बार अपने साथी खिलाड़ी को थप्पड़ जड़ दिया था.
नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में प्रचलित है कि गुस्सा उसके नाक पर बैठा रहता था. बात 1993 की है जब भारतीय टीम एक दौरे पर गई थी. रात को सभी लोग बैठकर डीवीडी पर फिल्म देख रहे थे. जो फिल्म डीवीडी पर देखी जा रही थी वह नवजोत सिंह सिद्धू की देखी हुई फिल्म थी. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल देव से कहा कि मुझे दूसरा डीवीडी दे दो. वह फिल्म दूसरे कमरे में जाकर अन्य खिलाड़ियों के साथ देखेगा.
इतना कह कर जब सिद्धू डीवीडी लेने के लिए आगे बढ़ते हैं तब उसके सीनियर मनोज प्रभाकर के साथ तू तू मैं मैं हो जाती है. सीनियर होने के कारण मनोज प्रभाकर की बात सिद्धू ने शुरू में चुपचाप सुन ली और वही देखी हुई फिल्म देखने लगे. कुछ देर बाद सिद्धू को रूम में रखे रसगुल्ले को खाने का मन करता है और उसे खाने के लिए आगे बढ़ते हैं. लेकिन फिर मनोज प्रभाकर सिद्धू को टोक देते हैं.
जिसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू का खून खौल उठता है और वह मनोज प्रभाकर की पिटाई कर देते हैं. इसके बाद मनोज प्रभाकर को सिद्धू से बचने के लिए पलंग के नीचे जाकर छुपना पर गया था. यह बात नवजोत सिंह सिद्धू ने टीवी के एक फेमस शो के दौरान कहा था. नवजोत सिंह सिद्धू को जिस मामले में जेल हुई है. वह 1998 का मामला है. पार्किंग के विवाद को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बुजुर्ग के सिर पर ऐसा पंच मारा कि उसका ब्रेन हेमरेज हो गया और उसके बाद उसकी मौत हो गई.