भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने चयनकर्ताओं के काले सच को उजागर किया है. शेल्डन ने कहा है कि उनके उम्र के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई. सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 35 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने भारतीय टीम में चयन को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है. जब उसने भारतीय टीम के चयनकर्ताओं से टीम में चयन नहीं करने के बारे में पूछा तो उससे कहा गया कि 30 साल के ऊपर के किसी भी खिलाड़ी को चयन नहीं किया जाएगा.
शेल्डन जैक्सन एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत के दौरान अपना दुख बताते हुए कहा है कि ‘सच कहूं तो ऐसा सिर्फ इस साल ही नहीं हुआ है. मैंने जितनी तेज गति से जितने रन बनाए हैं, मुझे नहीं लगता है कि देश में कई खिलाड़ियों ने वैसे बनाए होंगे. अगर आप 75 मैचों में छह हजार के आसपास रन बनाते हैं तो यह साबित करने के लिए काफी है कि मैंने मेहनत की है.’
शेल्डन जैक्सन ने अपने चयन के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि ‘मेरा चयन क्यों नहीं हुआ, इस पर किसी ने कोई बातचीत नहीं की. लेकिन मैंने जब उसे पूछा कि मुझे सेलेक्ट होने के लिए क्या करना चाहिए तो उन्होंने बताया कि मैं बुढ़ा हो गया हूं. वह बोले हम 30 साल के ऊपर के किसी भी खिलाड़ी को टीम में नहीं चुनेंगे. लेकिन कुछ सालों के बाद 32-33 साल के खिलाड़ियों को भी टीम का हिस्सा बनाया गया.’
शेल्डन जैकसन ने बातचीत के दौरान आगे बताया कि ‘यह काफी कठिन है. आप सालों साल मेहनत करते हो. इंडियन डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बनाना काफी कठिन है. लेकिन मेरा यह मोटिवेशन है. जब तक मुझे पिक नहीं किया जाएगा तब तक मैं उसे प्राप्त करने की कोशिश करता रहूंगा. मैं किसी को कुछ साबित करना नहीं चाहता हूं, मैं खुद को साबित करना चाहता हूं कि मुझ में अभी भूख बाकी है.’
शेल्डन जैक्सन ने 79 फर्स्ट क्लास मैचों में 50.39 की औसत से 5947 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में शेल्डन जैक्सन केकेआर का हिस्सा थे. हालांकि इस सीजन में शेल्डन जैक्सन बल्ले से प्रभावित नहीं कर सके. उन्होंने इस सीजन में कोलकाता के लिए पांच मैच खेले हैं और सिर्फ 23 रन बनाए हैं, लेकिन विकेट कीपिंग में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.