भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में काफी रन बना रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है. पृथ्वी शॉ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज में भी जगह नहीं मिल पाई है. वही आयरलैंड दौरे में भी उसे नजरअंदाज किया गया है. इसके बाद पृथ्वी शॉ ने खुद भारतीय टीम में वापसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने वाले पृथ्वी शॉ ने कहा है कि ‘भारतीय टीम में वापसी करना उसके दिमाग में कहीं नहीं है, क्योंकि इस समय रणजी ट्रॉफी जीतना उनका मुख्य उद्देश्य है. पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली मुंबई टीम इस समय फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश के खिलाफ बेंगलुरु में खेल रही है.’ उन्होंने कहा है कि ‘उसकी टीम इस समय फाइनल मुकाबला खेलने के लिए एकदम तैयार है. वह इस बात पर बिल्कुल ही ध्यान नहीं दे रहा है कि बाहर क्या हो रहा है.’
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान पृथ्वी शॉ ने कहा है कि ‘इस समय मैं भारतीय टीम में वापसी के बारे में नहीं सोच रहा हूं. यह मेरे दिमाग में कहीं नहीं है. इस समय मेरा मुख्य उद्देश्य कप हासिल करना है. इसके अलावा मैं कुछ भी नहीं सोच रहा हूं. हमने रणजी ट्रॉफी के लिए तैयारी की है. बाहर क्या हो रहा है इस पर मेरा कोई ध्यान नहीं है. हम रणजी ट्रॉफी जीतना चाहते हैं और खुशी के पलों को वापस लाना चाहते हैं.’
मुंबई की टीम ने पहली बार 213 रनों की बढ़त के साथ उत्तर प्रदेश को सेमीफाइनल में हरा दिया है. मुंबई के बल्लेबाजों ने पहली पारी में 393 रन और दूसरी पारी में 533 रन बनाकर मैच को ड्रा किया और फाइनल का टिकट प्राप्त किया है. अब फाइनल में मुंबई के टीम मध्य प्रदेश से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि पृथ्वी शॉ की कप्तानी में मुंबई टीम एक बार फिर रणजी ट्रॉफी जीत पाती है या नहीं.