भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में खेला जा रहा है. इस मैच मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दिनेश कार्तिक के अर्धशतकीय पारी के बदौलत 170 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मैच में दिनेश कार्तिक के बाद सबसे ज्यादा रन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बनाया है. उन्होंने 148 के स्ट्राइक रेट से 31 गेंदों पर 3 चौका और 3 छक्का के मदद से 46 रनों की पारी खेली है.
इस मैच में हार्दिक पांड्या जब आउट हुए तो कैच लेने वाले खिलाड़ी तबरेज शम्सी काफी आक्रामक अंदाज दिखाते हुए नजर आए. भारतीय पारी के 12वें ओवर के दौरान जब हार्दिक पांड्या का सामना तबरेज़ शम्सी से हुआ तब हार्दिक पांड्या ने शम्सी को रिमांड पर लेते हुए इस ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर एक के बाद एक दो बेहतरीन छक्का लगा दिया. जिसका प्रतिक्रिया शम्सी की तरफ से बाद में देखने को मिला.
भारतीय पारी के 19वें ओवर के दौरान लूंगी एनगिडी के दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने शानदार शॉट 6 रनों के लिए खेला. इस दौरान पांड्या गेंद को ठीक से टाइम नहीं कर सके और गेंद हवा में चली गई. इस गेंद को हवा में देखकर तबरेज़ शम्सी ने थर्ड मैन की ओर से दौड़ लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका. इस कैच को शम्सी ने शानदार डाइव लगाकर पकड़ा है. इस कैच के अंतिम क्षणों में शम्सी की आंखें तक बंद हो गई थी.
हार्दिक पांड्या ने शम्सी के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान आक्रामक रवैया अपनाया था. जिसके जवाब में शम्सी ने भी कैच पकड़कर आक्रामक प्रतिक्रिया दिया. हार्दिक का विकेट दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी महत्वपूर्ण विकेट था. क्योंकि हार्दिक सेट हो गए थे और काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे.