एक टेस्ट मैच, तीन एकदिवसीय मैच और तीन टी-20 मैच खेलने के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पहुंची हुई है. 1 जून से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के पहले गुरुवार 23 जून से चार दिवसीय अभ्यास मैच हो रहा है. इस अभ्यास मैच में भारतीय टीम की ओर से खेल रहे मोहम्मद शमी पूरी तरह से अपने फार्म में नजर आ रहे हैं. शुक्रवार 24 जून को मैच के दूसरे दिन लीसेस्टरशायर के लिए खेल रहे चेतेश्वर पुजारा को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. शमी ने पुजारा को डक पर आउट किया है. पुजारा के आउट होने के बाद शमी खुशी से झूम उठे और पुजारा के ऊपर चढ़कर जश्न बनाने लगे.
शमी के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशंसक भी मजे लेकर इस वीडियो को देख रहे हैं. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा के विकेट का जश्न मना रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मोहम्मद शमी के खुशी का ठिकाना नहीं था. इस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने 6 गेंदों का सामना करते हुए बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं.
इससे पहले मोहम्मद शमी ने लीसेस्टरशायर के कप्तान और सलामी बल्लेबाज इवांस को गुड लेंथ डिलीवरी पर विराट कोहली के हाथ हो कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया था. इस मैच के पहले दिन भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए केएस भरत ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों की पारी खेली है. केएस भरत के इस शानदार पारी के बदौलत भारतीय टीम 246 रनों के स्कोर पर पहुंच गई. इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दिया.
इस मैच की पहली पारी में विराट कोहली भी अपने शानदार लय में नजर आए. उनकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था कि वह बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे. लेकिन 69 गेंदों पर 33 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे. आउट होने के बाद विराट कोहली काफी नाखुश दिखाई दिए और अंपायर से काफी नाराज दिखाई दिए. हालांकि विराट कोहली के आउट होने के बाद रिव्यू देखने से पता चल रहा था कि विराट कोहली आउट नहीं थे.